Gautam Adani Fraud Case: उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ लगे घूस देने के आरोपों का मामला बड़ा होता जा रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और राहुल गांधी ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गौतम अडानी के खिलाफ जांच की मांग की। राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार अडानी को बचाने में लगी है। वहीं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हरियाणा कांग्रेस को लेकर पुछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये आपका distraction question है।

आगामी संसद सत्र में उठेगा मामला

अडानी से जुड़े इस नए पैसा कि रिश्वत मामले में राहुल गांधी ने प्रेस कांग्रेस करते हुए कहा कि अडानी के बारे में यह तो बिलकुल भी स्पष्ट हो गया है कि वो उन्होंने भारत और अमेरिका दोनों ही देशों के कानून को तोड़ा है। अमेरिका ने अडानी पर अभियोग लगाकर जांच कर रही है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि आगामी संसद सत्र में अडानी के मुद्दे को विपक्ष की भूमिका के तौर पर जरूर उठाएंगे।

पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें-

अडानी से बड़ा हरियाणा का मामला

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से एक पत्रकार ने हरियाणा के बारे में पूछ लिया। जिस पर राहुल गांधी झल्लाते नजर आए। पत्रकार के पूछने पर राहुल ने कहा कि यह आपका प्रश्न मुद्दे से भटकाने वाला है। इसके बाद राहुल गांधी ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘छोड़ो अब अडानी के भ्रष्टाचार का मामला, हरियाणा का मामला सबसे बड़ा है और सबसे महत्वपूर्ण है। हरियाणा चुनाव को लेकर ही अब पूरी समीक्षा करते हैं।’

US में रिश्वतखोरी मामले पर Adani Group का पहला बयान- गौतम अडानी पर लगे सभी आरोप निराधार

राहुल बोले- हरियाणा का मुद्दा एक्सक्लूसिव

आपको बता दें कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने हरियाणा में विपक्ष का नेता नहीं तय हो पाने को लेकर सवाल किया था, जिसपर लोकसभा में नेता विपक्ष ने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि हरियाणा का मुद्दा एक्सक्लूसिव मुद्दा है। इस मामले की जांच FBI करेंगी। हालांकि उन्होंने अंत में कहा कि ये सब मजाक की बातें महत्वपूर्ण मुद्दा ये हैं कि हम विपक्ष के साथ-साथ मीडिया और कुछ-कुछ न्यायपालिका का काम भी कर रहे हैं।