प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को वैक्सिनेशन का दूसरा चरण शुरू होते ही खुद को टीका लगवाया। इसके बाद सीएम नीतीश ने भी टीका लगवाया और कहा कि बिहार में फ्री में वैक्सिनेशन होगा। कोरोना टीके की कीमत और इसे मुफ्त में देने के मामले में विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। लाइव डिबेट शो में कांग्रेस जब कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि पैसे लेकर लोगों को टीका लगाने का क्या फायदा। इसपर गौरव भाटिया ने कहा, ‘देखिए बचकानी बातें कौन बोल रहा है। जिनके घर में 50 साल का अपरिपक्व बालक है वो सर्टिफिकेट बांट रहा है।’

भाटिया ने कहा, ‘जो गरीब हैं और शोषित हैं केंद्र सरकार उनको मुफ्ट में टीका दे रही है। कांग्रेस शासित प्रदेश सरकार मुफ्त तो छोड़िए रोड़े अटका रही है। क्या उनके पास राजकीय कोष नहीं है। अगर कांग्रेस की सरकार रही होती तो मर्यादा भंग करके पहला टीका गांधी परिवार को लगता। कितनी बड़ी उपबल्धि है कि हर नागरिक बराबर है। प्रधानमंत्री जी ने भी तब लगवाया जब कोविड वॉरियर्स को लग चुका है।’

ऐंकर सौरव शर्मा ने पूछा, एक आंकड़ा यह भी है कि अब तक तीन करोड़ लोगों को टीका लग जाना चाहिए था लेकिन डेढ़ करोड़ लोगों को लगा है। अगर प्रधानमंत्री ने टीका पहले दिन ही लगवा लिया होता तो रफ्तार बहुत ज्यादा होती। गौरव भाटिया ने कहा, मोदी जी का नेतृत्व आशा का किरण देता है लेकिन पंजाब में सबसे कम टीकाकरण हो रहा है। जब प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार से नफरत करेगी तो टीकाकरण कैसे सफल होगा। पश्चिम बंगाल में वैक्सीन को रोक लिया गया था।

गौरव वल्लभ ने जवाब दिया, ‘मैंने तो इनके किसी नेता का नाम नहीं लिया। जब मैं भैया-बहना का नाम लूंगा तो रॉकेट की तरह उछल जाएंगे।’ बीच में भाटिया तो टोका तो बोले- बच्चे सुन लो, सुन लो। गौरव वल्लभ ने कहा, ‘मैंने इनसे पूछा 158 की चीज 400 रुपये में क्यों दे रहे हो। भारत बायोटेक वही वैक्सीन 250 रुपये में दे रहा है और सीरम वाला 400 रुपये में। आप आपदा में अवसर क्यों कमाना चाहते हो? 5000 करोड़ का मुनाफा किसका है?’