Lawrence Bishnoi Gang Anmol Bishnoi Arrested: अमेरिका की पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया गया है। अनमोल बिश्नोई कई हाई प्रोफाइल मामलों में वांछित है। इनमें 2022 में पंजाब के जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और पिछले महीने महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के मर्डर जैसे बड़े मामले शामिल हैं। इसके अलावा इस साल जून में फिल्म अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर हुई गोलीबारी में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था।
कुछ दिन पहले एनआईए ने अनमोल बिश्नोई का नाम मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया था और उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
अनमोल बिश्नोई के बारे में सूचना है कि वह बार-बार अपने ठिकानों को बदलता रहता है। पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था। उस पर कुल मिलाकर 18 केस दर्ज हैं। वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है।
भारत को मिल सकती है कस्टडी
मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई से अमेरिकी पुलिस की पूछताछ के बाद उसे कनाडा पुलिस को सौंपा जा सकता है क्योंकि अनमोल से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में पूछताछ की जानी है और इसके बाद भारत को उसकी कस्टडी मिल सकती है।
अनमोल बिश्नोई पिछले साल भारत से भाग गया था। लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद उसके गैंग को चलाने वाले लोगों में वह भी शामिल है। अनमोल बिश्नोई 2023 में फर्जी पासपोर्ट के जरिए कनाडा भाग गया था। इस साल जुलाई में मुंबई की अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में इस बात की पुष्टि की थी कि अनमोल की बाबा सिद्दीकी के शूटर्स से बातचीत हुई थी। बताना होगा कि लॉरेंस बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर है और इन दिनों गुजरात की जेल में बंद है। बिश्नोई गैंग के पास कई राज्यों में शूटर हैं।