आगामी 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100वां जन्मदिन होगा। इस मौके पर उनके नाम पर गांधीनगर में एक सड़क का नाम रखने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि गांधीनगर में रायसन पेट्रोल पंप से 80 मीटर सड़क का नाम बदला गया और उसे पूज्य हीरा मार्ग रखने का फैसला किया गया है।
इस संबंध में गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना ने कहा, “जब हीराबा अपने 100वें साल में प्रवेश कर रही है, तो हमने रायसन क्षेत्र में 80 मीटर सड़क का नाम पूज्य हीरा मार्ग रखने का फैसला किया है। इससे आने वाली पीढ़ियां उनके जीवन से प्रेरणा ले सकेंगी।”
गौरतलब है कि हीराबेन मोदी अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर शहर के बाहरी इलाके रायसन गांव में रहती हैं। वहीं उनके जन्मदिन के मौके पर वडनगर में एक बड़े उत्सव की भी तैयारी है। पीएम मोदी भी 17 और 18 जून को गुजरात के दो दिवसीय दौरे जाएंगे। वो अपनी मां का 100वां जन्मदिन उनके साथ मनाएंगे। इससे पहले मोदी पिछली बार मार्च माह में अपनी मां से मिले थे।
हीराबेन के एक बेटे प्रह्लाद मोदी के मुताबिक, “हीराबा शतायु की तरफ बढ़ रही हैं। हमने वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में एक नव चंडी यज्ञ और सुंदर कांड का पाठ आयोजित किया है।” उन्होंने कहा कि इस मौके पर मंदिर में संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया है। बता दें कि हीराबेन के परिजनों ने इस दिन अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में दोपहर भोज का आयोजन भी किया है।
जानकारी के मुताबिक प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल के साथ कई अन्य जाने-माने कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने की संभावना है। वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पीएम मोदी अपनी मां से मिलने के बाद पावागढ़ में मां काली के मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा वडोदरा में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
बता दें कि हीराबा को खाने में ज्यादातर घर का खाना पसंद है। वे खिचड़ी, दाल, चावल जैसी चीजें अधिक खाती हैं। उन्हें मीठे में लपसी काफी पसंद है। उनका स्वास्थ्य भी आम लोगों से बेहतर पाया गया है।
गौरतलब है कि इसी साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में भाजपा, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में लहगी हैं।