Terrorist Attack CCTV: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर्मचारियों पर 20 अक्टूबर को बड़ा आंतकी हमला हुआ था। इसमें 7 लोगों की मौत हुई थी। इस आतंकी हमले का फुटेज सामने आया है जिसमें दो आतंकी बंदूक लहराते दिखे। दोनों की ही आतंकियों की चेहरे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखे जा सकते हैं। इन आतंकियों के हाथ में अमेरिकी M4 कार्बाइन राइफल और एक एके-47 है।

आतंकी हमले के घटनास्थल से यह भी सामने आया कि आतंकी हमले के बाद भागने से पहले 7 मिनट तक, मजदूरों के ही कैंप में रुके थे। अधिकारियों ने कहा कि फुटेज से पता चलता है कि वे उस एरिया से अच्छी तरह से वाकिफ थे।

यहां पढ़ें सभी बड़ी खबरें LIVE

आतंकी हमले में हुई थी 7 लोगों की मौत

इस आतंकी हमले में सात लोग मारे गए, जिनमें से छह कश्मीर से बाहर के थे और एक स्थानीय डॉक्टर थे। वे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी APCO इंफ्राटेक के लिए काम कर रहे थे, जो श्रीनगर-सोनमर्ग हाईवे पर Z-मोड़ सुरंग का निर्माण कर रही है।

भारत के लोगों के लिए हॉट स्पॉट बना यह शहर, कहलाता है ‘पूरब का स्कॉटलैंड’, 2025 की ट्रैवल लिस्ट में सबसे ऊपर

जानकारी के मुताबिक, यह हमला शाम करीब 7.25 बजे कैंप पर हुआ, जब कुछ कर्मचारी डाइनिंग एरिया में बैठे थे और अन्य लोग डिनर के लिए जा रहे थे। यह कैंप सुरंग तक पहुंचने वाली सड़क के ठीक नीचे है, और एक तरफ बंजर पहाड़ों से घिरा है और दूसरी तरफ श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग है।

गोलीबारी करते भी दिखे आतंकी

हमले के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचा। इस मामले में एक सूत्र ने बताया कि जिस जगह पर उन्होंने सबसे पहले गोलीबारी की, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।

उत्तर प्रदेश उपचुनाव: यूपी में नहीं बनी सपा और कांग्रेस की बात? अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान

सीसीटीवी ने वह कवर किया है, जिस दौरान आतंकी आगे बढ़ रहे थे। दोनों को अंदर घुसते और गोलीबारी करते देखा गया है। उन्होंने मेस पर हमला किया और फिर बाहर आकर और अधिक श्रमिकों पर गोलीबारी की।

पहले भी इन्हीं बंदूकों के साथ देखे गए हैं आतंकी

जानकारी ये भी मिली है कि पीर पंजाल में सुरक्षाबलों पर हमलों में भी आतंकियों ने इसी तरह की राइफलों का ऐलान किया है। हमले में बचे लोगों ने दावा किया है कि हमलावरों ने चेहरे ढके हुए थे। वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक जुटाए साक्ष्यों पर टिप्पणी जल्दबाजी होगी। इससे आगे की जांच प्रभावित हो सकती है। पुष्टि होने पर जानकारी साझा की जाएगी।