JK Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। मरने वालों में इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के प्रवासी मजदूरों के अलावा एक कश्मीरी डॉक्टर भी शामिल हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने रविवार शाम श्रीनगर – लेह नेशनल हाईवे पर सोनमर्ग हेल्थ रिसॉर्ट के पास मजदूरों के एक कैंप पर हमला किया। इस हमले में इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के पांच मजदूर घायल भी हुए हैं।

कश्मीर में किसी बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूरों पर यह पहला बड़ा आतंकी हमला है। जिस इलाके में आतंकियों ने मजदूरों को निशाना बनाया है, वहां पिछले एक दशक में आतंकियों की कम ही मौजूदगी देखी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन मजदूरों को आतंकियों ने निशाना बनाया, वे सभी श्रीनगर – सोनमर्ग मार्ग पर जेड मोड़ टनल के लिए काम कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, जिस समय ये हमला हुआ, प्रवासी मजदूर खाना खा रहे थे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घायल मजदूरों ने बताया कि दो लोग वहां आए और बिजली काटने के बाद उन्होंने कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी। जान गंवाने वालों में  एक सेफ्टी मैनेजर और एक मैकेनिकल मैनेजर और एक डॉक्टर भी हैं। डॉक्टर सेंट्रल कश्मीर के बड़गाम के रहने वाले थे। हमले में जो मजदूर घायल हुए हैं, उनमें से दो कश्मीर, दो जम्मू और एक बिहार से है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर स्थित  SKIMS सिफ्ट किया गया है।

सर्च ऑपरेशन जारी

आतंकी हमले की खबर मिलते ही सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं और घटनास्थल के आस-पास के पूरे इलाके को घेर लिया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने शाम के समय फायरिंग की थी, जिसके बाद वे भाग निकले। मृतक मजदूर सुरंग बनाने की परियोजना पर काम कर रहे थे। इस दौरान ही आतंकियों ने उन्हें गोलियों का निशाना बनाया।

कुछ दिन पहले हुई थी बिहार के व्यक्ति की हत्या

बता दें कि दो दिन पहले भी आतंकियों ने शोपियां में एक बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बीते शुक्रवार को पुलिस ने बिहार से आकर काम करन वाले एक मजदूर का शव बरामद किया था। उनका नाम अशोक चौहान बताया गया था।

जम्मू-कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा? उमर अब्दुल्ला कैबिनेट के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी लगाई मुहर

सीएम उमर अब्दुल्ला ने की आतंकी हमले की निंदा

इस आतंकी हमले को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सीएमसोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण और कायरतापूर्ण हमले की बहुत दुखद खबर है। ये लोग इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे। इस आतंकवादी हमले में 2 लोग मारे गए हैं और 2-3 अन्य घायल हुए हैं। मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

उपराज्यपाल बोले- जवानों को मिली है पूरी छूट

इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय की तरफ ट्वीट आया, जिसमें एलजी द्वारा कहा गया कि मैं गगनगीर में नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है।

उपराज्यपाल ने कहा कि हमारे बहादुर जवान जमीन पर हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि आतंकवादियों को उनकी हरकतों की भारी कीमत चुकानी पड़े। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। दुख की इस घड़ी में पूरा देश परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है।

गृहमंत्री अमित शाह ने की निंदा

गृहमंत्री अमित शाह ने इस आतंकी हमले को लेकर एक्स पर पोस्ट में लिखा कि जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोरतम जवाब का सामना करना पड़ेगा। इस अत्यंत दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Jammu Kashmir: सरकार बनने के बाद कैसे होंगे NC-कांग्रेस के रिश्ते? CM उमर अब्दुल्ला ने बताया गठबंधन का फ्यूचर प्लान

वहीं इस आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी एक्स पर पोस्ट लिखा कि मैं जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के गगनगीर में निर्दोष मजदूरों पर हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जो एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना में लगे हुए थे। मैं शहीद मजदूरों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और इस कठिन समय में उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने के लिए हैं।

बता दें कि आतंकी हमला जिस क्षेत्र में हुआ है, वह राज्य के सीएम उमर अब्दुल्ला का विधानसभा क्षेत्र है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।