Ganderbal Vidhan Sabha Election Result 2024:
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनी है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस 41 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल से दर्ज की जीत
गांदरबल विधानसभा सीट पर चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी पीडीपी के बशीर अहमद मीर को 10574 वोटों के अंतर से हराया है। उमर अब्दुल्ला को कुल 32727 और बशीर अहमद मीर को 22153 वोट मिले हैं। मालूम हो कि गांदरबल विधानसभा सीट पर उमर अब्दुल्ला शुरुआती रुझान से ही बढ़त बनाए हुए थे। इस सीट पर छह उम्मीदवार ऐसे हैं जो 500 के आंकड़े को पार नहीं कर पाएं। वहीं, कुल 9 उम्मीदवारों ने 1000 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएं।
अंतिम राउंड की काउंटिंग में भी उमर अब्दुल्ला को बढ़त
गांदरबल विधानसभा सीट पर 16वीं राउंड की काउंटिंग जारी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला इस सीट पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें 32045 वोट मिले हैं। वहीं, पीडीपी के उम्मीदवार बशीर अहमद मीर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
छठे राउंड की काउंटिंग के बाद कौन आगे?
नेशनल कांन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला गांदरबल से लगातार छठे राउंड की काउंटिंग में आगे चल रहे हैं। अब तक उन्हें 12848 मिले हैं। वहीं, पीडीपी के बशीर अहमद मीर दूसरे नंबर पर हैं। उनको अभी तक 7715 वोट मिला है। मालूम हो कि इस सीट पर कुल 16 राउंड की काउंटिंग होनी है।
तीसरे राउंड में भी उमर अब्दुल्ला ने बनाई बढ़त
गांदरबल विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। इस सीट पर उमर अब्दुल्ला तीसरे राउंड में भी बढ़त बनाए हुए हैं। इस सीट पर उन्हें 6155 वोट मिले हैं। वहीं, पीडीपी के बशीर अहमद मीर को 3874 वोट मिले हैं।
उमर अब्दुल्ला के सामने कौन हैं प्रत्याशी
इस सीट पर खड़े हुए प्रत्याशियों की बात करें तो मुख्य जंग यहां पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच होगी। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के नेता उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) के बशीर अहमद मीर गांदरबल सीट पर मुख्य उम्मीदवार हैं। कांग्रेस जेकेएनसी के साथ गठबंधन में है। बता दें कि यहां की जनता ने दूसरे चरण में 25 सितंबर को वोटिंग की थी।
| जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव-2024 गांदरबल सीट | | |
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी | वोट |
1 | बशीर अहमद मीर | JKPDP | 22153 |
2 | उमर अब्दुल्ला | JKNC | 32727 |
3 |
गांदरबल विधानसभा सीट पर 2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजे चुनाव नतीजे
साल 2014 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की बात करें तो गांदरबल की सीट पर उम्मीदवार इश्फाक अहमद शेख ने मात्र 597 वोटों के अंतर से सीट जीती थी। उन्हें 19,478 वोट मिले थे। उन्होंने JKPDP उम्मीदवार काजी मोहम्मद अफजल को हराया, जिन्हें 18,881 वोट मिले थे। इसके अलावा स्वतंत्र उम्मीदवार शेख गुलाम अहमद 6,009 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे, और कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ भट केवल 3,190 वोट के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव-2014 गांदरबल सीट | |||
उम्मीदवार का नाम | पार्टी | वोट | |
1 | काजी मोहम्मद अफजल | JKPDP | 18,881 |
2 | शेख गुलाम अहमद | निर्दलीय | 6,009 |
3 | इश्फाक अहमद शेख | JKNC | 19,478 |
2008 विधानसभा चुनाव के नतीजे
2008 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में JKNC नेता उमर अब्दुल्ला ने यह सीट अपने नाम की थी। उन्हें उस चुानव में इस सीट पर 16,519 वोट मिले थे। JKPDP उम्मीदवार काजी मोहम्मद अफ़ज़ल को 8,304 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे। अब्दुल्ला ने अफ़ज़ल को 8,215 वोटों के अंतर से हराया। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 39,874 वोट पड़े
अब से कुछ घंटों में यह पता चल जाएगा कि क्या उमर अब्दुल्ला इस सीट से जीत दर्ज कर पाते हैं या नहीं।