Gaganyaan Mission Astronauts News: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की है जो ISRO के गगनयान मिशन (Gaganyaan) के तहत उड़ान भरेंगे। यह भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन होगा। पीएम मोदी केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे हैं और यहीं पीएम ने यह घोषणा की है। पीएम ने इस दौरान कहा,”मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि गगनयान में इस्तेमाल किए गए ज़्यादातर उपकरण भारत में बने हैं। भारत का गगनयान हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र को भी नई ऊंचाई पर ले जाने वाला है।”
कौन हैं यह चार लोग?
पीएम मोदी ने घोषणा की है कि गगनयान में यात्रा करने वाले यह चार भारतीय अंतरिक्ष यात्री— बालकृष्णन नायर (ग्रुप कैप्टन), अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला होंगे। सभी भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में विंग कमांडर या ग्रुप कैप्टन हैं और उनके पास बेहतरीन अनुभव भी है। इन्हें हर स्थिति से लड़ने और कामयाब मिशन की उम्मीद के साथ बेहतरीन तरह से तैयार किया गया है।
इसरो और ग्लावकोस्मोस- Glavkosmos (रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ROSCOSMOS की सहायक कंपनी) ने जून 2019 में चार अंतरिक्ष यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। चार अंतरिक्ष यात्रियों ने फरवरी 2020 से मार्च 2021 तक रूस के यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लिया था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा भी इस साल के आखिर तक एक अंतरिक्ष यात्री को ट्रेनिंग देगी।
क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा,”हम सभी आज एक ऐतिहासिक सफर के साक्षी बन रहे हैं। अब से कुछ देर पहले देश पहली बार अपने 4 गगनयान यात्रियों से परिचित हुआ। ये सिर्फ 4 नाम और 4 इंसान नहीं हैं, ये 140 करोड़ aspirations को स्पेस में ले जाने वाली 4 शक्तियां हैं। 40 वर्ष के बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाने वाला है। लेकिन इस बार टाइम भी हमारा है, काउंटडाउन भी हमारा है और रॉकेट भी हमारा है।”