Iran President Swearing Ceremony: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। यह शपथ ग्रहण समारोह ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित किया गया था। सबसे बड़ी बात यह है कि इस समारोह में हमास चीफ हानिय भी शामिल थे। गडकरी द्वारा शेयर किए गए फोटो में हानिया, गडकरी से आगे वाली पंक्ति भी खड़े हैं। फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है। हानिया की ईरान में क्या इमेज थी। जिनके मारे जाने की पुष्टि हमास ने की है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस अवसर पर गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति पेजेशकियन को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं। मंत्रालय ने कहा, “ईरान में मंत्री नितिन गडकरी की बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने चाबहार बंदरगाह के विकास पर सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति को लेकर सकारात्मक चर्चा की।’
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने इस बात पर जोर दिया कि चाबहार बंदरगाह द्विपक्षीय और क्षेत्रीय व्यापार को मजबूत करने में योगदान देगा।
बयान में कहा गया, “इससे अफगानिस्तान और मध्य एशियाई देशों को क्षेत्रीय और वैश्विक बाजारों तक पहुंच मिलेगी।”
इस महीने की शुरुआत में ईरान में चुनाव कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की इस साल मई में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के एक महीने से भी ज़्यादा समय बाद हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित ईरान के राष्ट्रपति को बधाई दी थी।
हमास ने कहा है कि शीर्ष नेता इस्माइल हनिया ईरान की राजधानी तेहरान में मारे गए हैं। बुधवार को हमास ने बयान जारी कर कहा कि तेहरान स्थित हनिया के आवास पर इजराइल ने हमला किया और इस हमले में हनिया मारे गए।
इस हमले की अब तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बारे में अभी तक इजराइल की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
मगर इजराइल के हेरिटेज मंत्री अमिचय एलियाहू ने कहा- दुनिया से गंदगी साफ करने का ये सही तरीका है। अब कोई काल्पनिक शांति, सरेंडर समझौता नहीं।
इजराइली डिफेंस फोर्स ने भी हनिया की मौत पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हमास के मुताबिक, हनिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान के पद भार ग्रहण करने के समारोह में शामिल होने तेहरान आए थे।
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी मूसा अबु मरजोक ने इस हमले को कायराना हरकत बताते हुए बदला लेने की बात कही है। हनिया कतर में रहते थे।
ईरान के इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कोर यानी आईआरजीसी के मुताबिक, हनिया के साथ उनके एक सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं। आईआरजीसी ने कहा कि इस ‘घटना’ का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है लेकिन जांच की जा रही है। हनिया के मारे जाने की पुष्टि ईरान के सरकारी मीडिया ने भी की है।