राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मलेन के रहते अलग-अलग तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। कई इलाकों में खाने-पीने की दुकानों से लेकर मार्केट बंद पड़ा है, लेकिन एक इलाका है जहां इस बंद का कोई असर नहीं है। दरअसल विदेशी मेहमानों की शॉपिंग को लेकर खास ख्याल रखा गया है और इसके लिए बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर मौजूद  कई राज्यों और केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के इंपोरियम  मार्केट खुले रहेंगे। इस मार्केट में मेहमान आएंगे और शॉपिंग करेंगे। 

दिल्ली के मशहूर बाज़ारों में इस वक़्त ताले लगे हुए दिखाई देंगे लेकिन सरकार ने विदेशी मेहमानों की जरूरतों को देखते हुए अलग-अलग तरह के इंतेजाम किए हैं। 

भारत मंडपम में भी है शॉपिंग की सुविधा 

भारत की संस्कृति और परंपरा से जुड़ी हुई पेटिंग्स से लेकर अन्य खास साजो-सामान को भी G20 में पहुंचे मेहमानों के आकर्षण के लिए सजाया गया है। यहां एक क्राफ्ट मार्केट लगाया गया है जिसे  30 स्टालों में भारत भर के आकर्षणों की प्रदर्शनी कहा जा सकता है। यहां से विदेशी मेहमान खरीददारी कर सकते हैं। स्टालों का प्रबंधन करने वाले कई लोग अलग-अलग राज्यों से यहां पहुंचे हैं। 

किस तरह के सामानों की की गई है व्यवस्था 

अधिकारियों के मुताबिक  शिल्प बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध सभी वस्तुओं में जूट, कपास, मिट्टी और लकड़ी जैसी प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग किया गया है। 

उन्होंने बताया कि आयोजकों ने कश्मीर से कागज की लुगदी, राजस्थान से लाख की चूड़ियां, बिहार से मधुबनी पेंटिंग, तमिलनाडु से तंजावुर पेंटिंग और गुजरात से लिपोन पेंटिंग और मिट्टी के दर्पण के काम पर कारीगरों द्वारा लाइव प्रदर्शन की भी योजना बनाई गई है।

बाज़ार ने विशेष रूप से सरकार की प्रमुख एक जिला, एक उत्पाद योजना के तहत पहचाने गए उत्पादों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक जिले से विशिष्ट वस्तुओं को पहचानना, ब्रांड बनाना और बढ़ावा देना है।