राजधानी दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के नेताओं के स्वागत में सजा दी गई है। अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों के भारत पहुंचने का सिलिसला भी शुरू हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति भी आज दिल्ली पहुंचेंगे और पीएम मोदी के साथ आज शाम डिनर पर मुलाकात करेंगे। भारत के लिए यह दो दिन काफी महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
आज किन देशों के साथ होगी पीएम मोदी की बातचीत
सूत्रों की मानें तो आज 8 सितंबर को पीएम मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। पीएम के साथ बातचीत में अलग-अलग देशों के नेता शामिल होंगे। कल यानी 9 सितंबर को G20 बैठकों के अलावा पीएम यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ लंच मीटिंग करेंगे।
पीएम मोदी कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया,यूरोपियन यूनियन और ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी पीएम मोदी करने वाले हैं।
किन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
पीएम मोदी की विश्व के नेताओं के साथ होने वाली इन बैठकों में आर्थिक विका, वित्तीय स्थिरता और विकास की जरूरतों पर केंद्रित बातचीत होने की संभावना है। कोविड19 के बाद दुनियाभर के विकासशील देशों के सामने आर्थिक विकास एक बड़ी चुनौती की तरह रहा है। भारत भी इस समस्या से जूझता रहा है। संभावना इस बात की भी है कि रूस -यूक्रेन युद्ध पर चर्चा को टाला जा सकता है क्योंकि इसलिए यूएन एक ठीक जगह है, G20 में सभी देशों को बनाए रखने की भी एक बड़ी चुनौती है।
भारत इस दौरान कई मुद्दा उठा सकता है, इनमें अफ्रीकी संघ (एयू) के लिए जी20 सदस्यता की संभावना, वैश्विक वित्तीय संस्थानों में सुधार, जलवायु और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर बैठक के दौरान बात हो सकती है।
अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर भारत के आयात प्रतिबंधों को उठा सकते हैं। 1 नवंबर से लागू होने वाले आयात प्रतिबंधों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं और दोनों देश यह सुनिश्चित करने के लिए एक प्रस्ताव की तलाश ला सकते हैं कि वे व्यापार संबंध खराब ना हों।