G20 Summit Updates: आज से जी-20 समिट के प्रमुख आयोजन की शुरुआत प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत भाषण के साथ जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई। पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के बाद विश्व में एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास में आए इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं। पीएम बोले कि यह हम सबका साथ चलने का समय है इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र हम सबके लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है।
शनिवार को जी20 समिट की शुरुआत सुबह 9.30 बजे हुई। भारत मंडपम में सभी मेहमानों की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वेलकम फोटोग्राफी हुई। जी20 के पहले सेशन का नाम वन अर्थ रखा गया है। इसके बाद सभी नेताओं के लिए लंच का इंतजाम किया गया है। लंच दोपहर डेढ़ बज तक चलेगा, उसके बाद नेताओं की द्विपक्षीय मुलाकातें होंगी। G20 समिट से जुड़े तमाम लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
G20 Summit Update: जी20 समिट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारत मंडपम पहुंचीं, जहां वह जी20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे नेताओं के लिए रात्रिभोज की मेजबानी कर रही हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात्रिभोज में मेहमानों का स्वागत किया।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेने ने कहा, "यह बड़ा समझौता है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर यही G-20 शिखर सम्मेलन का फोकस है। और कई मायनों में यह इस साझेदारी का फोकस भी है जिसके बारे में हम आज बात कर रहे हैं। टिकाऊ, स्थिति-स्थापक बुनियादी ढांचे का निर्माण, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश और बेहतर भविष्य का निर्माण। आज मैं उन प्रमुख तरीकों पर प्रकाश डालना चाहता हूं जिनसे संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे साझेदार इसे वास्तविकता बनाने के लिए काम कर रहे हैं... "
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर और वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुझे इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज हम सबने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते हुए देखा है। आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम होगा। ये पूरे विश्व में कनेक्टिविटी और विकास को टिकाऊ दिशा प्रदान करेगा।"
नेताओं ने कहा कि G20 सदस्य वृद्धि को गति देने, टिकाऊ आर्थिक रूपांतरण लाने में निजी उद्यम की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हैं। G20 सदस्यों ने कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने और लागत कम करने के लिए निजी क्षेत्र के साथ काम करने का संकल्प लिया। G20 सदस्यों ने विकासशील देशों में निवेश योग्य परियोजनाओं की कार्ययोजना शुरू करने के लिए निजी क्षेत्र के साथ काम करने का संकल्प लिया।
शनिवार को यहां जी20 नेताओं द्वारा अपनाया गया ‘नई दिल्ली घोषणापत्र’ मजबूत और सतत विकास, सतत विकास लक्ष्यों पर प्रगति में तेजी लाने, हरित विकास समझौते और बहुपक्षवाद में नए सिरे जान फूंकने पर केंद्रित है। भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने यह जानकारी दी। कांत ने X पर किए गए पोस्ट में कहा, “आज के युग को मानव-केंद्रित वैश्वीकरण के स्वर्ण युग के रूप में चिह्नित किया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जी20 अध्यक्षता ने इस लक्ष्य की दिशा में अथक प्रयास किया है।”
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वैश्विक समस्याओं के निराकरण पर जोर, भारत की अध्यक्षता में कई समाधान मिले।
जी 20 समिट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली घोषणा पत्र को मंजूर किया गया। 37 पत्र के घोषणा पत्र में 4 बार यूक्रेन का जिक्र किया गया। एक धरती, एक भविष्य, एक परिवार पर ज़ोर। विदेश मंत्री ने कहा कि सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने पर ज़ोर। 2030 तक सतत विकास का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान बातचीत करते दिखे और सेल्फी ली।
त्रिपुरा CM माणिक साहा ने कहा की जब से भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है, सभी प्रदेशों ने बहुत मेहनत की है। प्रधानमंत्री मोदी चाहते थे कि जी-20 एक ही जगह न हो पूरे देश में हो। त्रिपुरा में भी जी-20 विज्ञान शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया। बाहर से जो प्रतिनिधि आए थे, उन्होंने बहुत तारीफ की। इससे 'वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट' को दुनिया तक पहुंचाने के लिए भी एक अच्छा अवसर मिला है।
भारत की G20 अध्यक्षता G-20 के इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी रही है। 73 परिणाम और 39 संलग्न दस्तावेज़ , 112 परिणामों और प्रेसीडेंसी दस्तावेज़ों के साथ, हमने पिछले प्रेसीडेंसी की तुलना में मूल कार्य को दोगुने से भी अधिक कर दिया है। पीएम ने कहा कि G20 की भारतीय अध्यक्षता सभी G20 प्रेसीडेंसियों में सबसे महत्वाकांक्षी और कार्य-उन्मुख रही है।
जी20 समिट के दूसरे सेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी 20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है। मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए। मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं।"
जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र में 'वन फैमिली' पर चर्चा चल रही है। इस दौरान लीडर्स घोषणापत्र को मंजूरी दी गयी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र के दौरान नई दिल्ली जी20 नेतृत्व घोषणा को अपनाने की जानकारी दी । प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी के सहयोग से नई दिल्ली G20 नेतृत्व घोषणा पर सहमति बन गई है। मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि नई दिल्ली जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन घोषणापत्र पर आम सहमति बन गई है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कल दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर जाएंगे।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि जी20 रात्रिभोज के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित नहीं किया जाना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले से तय कार्यक्रमों के चलते वह बतौर मुख्यमंत्री इस रात्रिभोज में शामिल नहीं हो सकेंगे।
जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी भारत ने 'पर्यावरण और जलवायु अवलोकन के लिए जी20 सैटेलाइट मिशन' लॉन्च करने का प्रस्ताव रखा है। भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि हम वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन शुरू कर रहे हैं और भारत आप सभी को इस पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की
दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने हाथ मिलाया।
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक चल रही है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 40 साल पहले 100 राष्ट्राध्यक्ष आए थे और यहां 20 में भी कुछ लोग नहीं आए हैं। विपक्षी नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जिसमें (मल्लिकार्जुन) खड़गे शामिल हैं। हमें बैठक का अभी तक कोई नतीजा नहीं दिख रहा है। आने वाले समय में क्या नतीजा रहता है वह हम देखेंगे।
G 20 विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' पर जोर देने के लिए कहा था और इसको G 20 बैठकों की वजह से बल मिला। जितने भी गिफ्ट दिए गए उनको वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के माध्यम से दिए गए। जब दिल्ली में सम्मेनल हो रहा था तो हमने पूरे भारत की तस्वीर रखने का सोचा और हर प्रदेश को मौका दिया गया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी-20 के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों दिल्ली पहुंचे। उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने G20 डिनर में शामिल न होने पर कहा कि पाबंदियों के चलते दिल्ली नहीं आ रहा हूं।
पीएम मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन के सुबह के सत्र का वीडियो पोस्ट किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी-20 के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जी 20 रात्रिभोज के लिए निमंत्रण आया है तो उसी के सिलसिले में हम यहां आए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने ट्वीट किया कि हमें ख़ुशी है कि G 20 ने अफ़्रीकी संघ को G 20 के सदस्य के रूप में स्वीकार कर लिया है।
आज दिल्ली में जी 20 डिनर में शामिल होने के लिए ना बुलाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस पर पहले ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं। हमारी पार्टी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। यह अच्छी राजनीति नहीं है।"
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन जी-20 के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ट्वीट किया, "15 साल पहले, G20 नेता वित्तीय संकट के बाद वैश्विक विकास को बहाल करने के लिए पहली बार एक साथ आए थे। हम भारी चुनौतियों के समय मिल रहे हैं - दुनिया एक बार फिर नेतृत्व प्रदान करने के लिए G20 की ओर देख रही है। मेरा मानना है कि हम मिलकर ऐसा कर सकते हैं इन चुनौतियों का समाधान करें।"
G-20 Summit से पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक के दौरान स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेश, बहुलवाद और सभी नागरिकों के लिए समान अवसरों के साझा मूल्यों पर जोर दिया गया। पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका और भारत की साझेदार आज जितनी मजबूत है वह इससे पहले कभी नहीं रही।
भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, देखें G20 Live वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=B82Bvz5fEDE
पीएम मोदी जो बाइडेन की मुलाक़ात में क्या-क्या हुई बात, पढ़ें पूरी खबर
