G20 Summit 2023: दिल्ली में G20 समिट (G-20 Summit) का समापन हो गया है। पीएम मोदी ने 9 सितंबर को शुरू हुए दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति को अगले आयोजन की अध्यक्षता सौंपी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जी20 ब्लॉक का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं। पीएम मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। नाइजीरिया के राष्ट्रपति और तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगान के साथ भी प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बातचीत होगी। इसके अलावा पीएम मोदी आज भारत के अहम साझेदार देशों UAE और दक्षिण कोरिया के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। G20 के अहम सदस्य यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ भी पीएम द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। G20 समिट से जुड़े तमाम लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

Live Updates

G20 Summit Update: जी20 समिट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

11:11 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि बेहतर प्लेनेट के लिए जी20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा।

11:02 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हुए जो बाइडेन

G-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हुए।

10:50 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: भाजपा में ऐसा कोई नहीं जिसकी समाधी में जाया जा सके- विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार

G20 नेताओं द्वारा राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने पर महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार न कहा कि बाबा और बापू को एक तरफ कर हिंदुस्तान का इतिहास पढ़ा और लिखा नहीं जा सकता। हिंदुस्तान के इतिहास से इन दोनों का नाम नहीं मिटा सकते। हमें गर्व है कि G 20 की टीम बापू की समाधी पर गई। सवाल यही है कि किसकी समाधी पर जाएं? भाजपा में ऐसा कोई नहीं जिसकी समाधी में जाया जा सके। ऐसा इतिहास कांग्रेस, बापू का है।

10:48 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “राजघाट पर जी 20 परिवार ने शांति, सेवा, करुणा और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसे-जैसे विविध राष्ट्र एकजुट हो रहे हैं, गांधी जी के शाश्वत आदर्श सामंजस्यपूर्ण, समावेशी और समृद्ध वैश्विक भविष्य के लिए हमारी सामूहिक दृष्टि का मार्गदर्शन करते हैं।”

10:40 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: शिखर सम्मेलन का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम अफ्रीकी संघ को जी 20 के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करना

जी 20 रिसर्च ग्रुप के डिप्टी डायरेक्टर ट्रिस्टन नायलर ने कहा कि घोषणा होना पीएम मोदी और जी 20 के मेजबान के लिए एक सफलता है। इस शिखर सम्मेलन का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम अफ्रीकी संघ को जी 20 के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करना है। यह इसे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। भारत ग्लोबल साउथ और अन्य कारकों, चाहे वह पश्चिम हो या खाड़ी देश, मध्य पूर्व, चीन और रूस, के बीच एक पुल के रूप में कार्य करने के लिए अच्छी स्थिति में है। भारत कूटनीतिक रूप से अच्छी स्थिति में है, जो निश्चित रूप से उसे समूह में शामिल नहीं किए गए लोगों के साथ संबंध बनाने में लाभ देता है।

10:23 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: ऋषि सुनक ने नेताओं से एक साथ काम करने का आह्वान किया

भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि G20 शिखर सम्मेलन में, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने नेताओं से इस दिसंबर में COP28 शिखर सम्मेलन से पहले एक साथ काम करने का आह्वान किया है ताकि वे अपने देशों के कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकें और जलवायु परिवर्तन के परिणामों से निपटने के लिए कमजोर अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन कर सकें।

10:20 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: आईएमएफ़ की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ का ट्वीट

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने ट्वीट किया, “मंत्री निर्मला सीतारमण जी के प्रयासों के लिए धन्यवाद। भारत की जी20 की अध्यक्षता के दौरान दुनिया में क्रिप्टो संपत्तियों से निपटने पर एक एकीकृत दृष्टिकोण था। राउंडटेबल के भारत के संयुक्त नेतृत्व के माध्यम से एमडीबी सुधारों और ऋण मुद्दों पर महत्वपूर्ण प्रगति हुई थी”

10:16 (IST) 10 Sep 2023
G-20 Live Update: यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड में 2 बिलियन डॉलर का योगदान देगा

युनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत में G20 के समापन पर रिकॉर्ड जलवायु सहायता प्रतिबद्धता की घोषणा की। भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड को 2 बिलियन डॉलर प्रदान करेगा जो दुनिया को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के लिए यूके द्वारा की गई सबसे बड़ी एकल फंडिंग प्रतिबद्धता है। यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ) में 2 बिलियन डॉलर का योगदान देगा, जिसे COP15 में कोपेनहेगन समझौते के बाद 194 देशों द्वारा स्थापित किया गया था।

09:59 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: अक्षरधाम मंदिर में ऋषि सुनक और उनकी पत्नी

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति।

09:55 (IST) 10 Sep 2023
G20 LIVE: राजघाट से वापस लौट रहे राष्ट्राध्यक्ष

दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक।

09:54 (IST) 10 Sep 2023
G20 LIVE UPDATE: राष्ट्राध्यक्षों ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्राध्यक्षों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित की।

09:30 (IST) 10 Sep 2023
G-20 Summit Live: जो बाइडेन राजघाट पहुंचे

भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

09:28 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

09:07 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: राजघाट पहुंचे ऋषि सुनक

यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

09:05 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: राजघाट पहुंचे तमाम नेता

पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

08:46 (IST) 10 Sep 2023
G20 LIVE: जी20 नेता ‘लीडर्स लाउंज’ में ‘शांति दीवार’ पर हस्ताक्षर करेंगे

पीएम मोदी ने जी20 नेताओं को 'अंगरखा' पहनाकर उनका स्वागत किया। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जी20 नेता ‘लीडर्स लाउंज’ में 'शांति दीवार' पर हस्ताक्षर भी करेंगे।

08:41 (IST) 10 Sep 2023
G20 LIVE: दिल्ली में आईएसबीटी कश्मीरी गेट और सराय काले खां के बीच रिंग रोड पर बसें नहीं चलेंगी

दिल्ली पुलिस ने G20 समिट के मद्देनजर ट्रैफिक अलर्ट जारी किया। जिसके मुताबिक, कंट्रोल जोन 2 लागू कर दिया गया है और परिणामस्वरूप आईएसबीटी कश्मीरी गेट और सराय काले खां के बीच रिंग रोड पर बसें नहीं चलेंगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, ''रिंग रोड के शेष हिस्से और रिंग रोड से परे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर बसें चलेंगी।''

08:37 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: राजघाट के दृश्य

जी20 शिखर सम्मेलन: राजघाट के दृश्य जहां वैश्विक नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।

08:28 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: ‘ऋषि सुनक की आंखों में प्रेम, भक्ति थी’- अक्षरधाम मंदिर के निदेशक

UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा कहे गए 'आई एम ए प्राउड हिंदू (मुझे हिंदू होने पर गर्व है)' के सवाल पर अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि यह एक दम सच बात है। हमने जो आज देखा वह एक दम पूर्ण रूप से सच बात है। उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी। एक राजकीय नेता की नहीं थी। एक प्रधानमंत्री की नहीं थी।

08:25 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचीं।

08:24 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: तमाम देशों के प्रमुख राजघाट पहुंचे

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और ओमान के उप प्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

08:22 (IST) 10 Sep 2023
G20 live Update: ऋषि सुनक को दिया अक्षरधाम मंदिर का मॉडल

UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दर्शन करने के बाद अक्षरधाम मंदिर से रवाना हुए। मंदिर निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि उनकी पूजा बहुत देर तक रही और जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की। निदेशक ने बताया कि हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया जिससे उनको मंदिर की याद रहे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं जिनको हमने उपहार भी दिए। वे एक श्रद्धावान इंसान हैं।

08:20 (IST) 10 Sep 2023
G20 Live: मॉरीशस के प्रधानमंत्री राजघाट पहुंचे

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

08:19 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: IMF की प्रबंध निदेशक राजघाट पहुंचीं

IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचीं।

08:18 (IST) 10 Sep 2023
G20 Summit Live: विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

08:17 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का ट्वीट

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, “ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट, नाजुकता और संघर्ष के ओवरलैपिंग झटकों से पीड़ित है, इस साल के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि जी20 अभी भी हमारे सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकाल सकता है।”

08:11 (IST) 10 Sep 2023
G20 live: WHO के महानिदेशक राजघाट पहुंचे

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

08:10 (IST) 10 Sep 2023
G-20 LIVE: एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष राजघाट पहुंचे

एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

पीएम नरेंद्र मोदी और कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो के बीच द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी लेकिन शिखर सम्मेलन के इतर दोनों अलग से मुलाकात करेंगे।

G-20 में कैसे होती है चर्चा, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=B1zMcDLD35k

अक्षरधाम पहुंचे ऋषि सुनक, पढ़ें पूरी खबर