G20 Summit 2023: दिल्ली में G20 समिट (G-20 Summit) का समापन हो गया है। पीएम मोदी ने 9 सितंबर को शुरू हुए दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति को अगले आयोजन की अध्यक्षता सौंपी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जी20 ब्लॉक का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं। पीएम मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। नाइजीरिया के राष्ट्रपति और तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगान के साथ भी प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बातचीत होगी। इसके अलावा पीएम मोदी आज भारत के अहम साझेदार देशों UAE और दक्षिण कोरिया के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। G20 के अहम सदस्य यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ भी पीएम द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। G20 समिट से जुड़े तमाम लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
G20 Summit Update: जी20 समिट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
PM नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में इंटरनेशल मीडिया सेंटर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सभी को धन्यवाद किया।
#WATCH | G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi arrives at the Bharat Mandapam in Delhi pic.twitter.com/nosRivcmbs
— ANI (@ANI) September 10, 2023
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि G20 में अपनाया गया ‘नई दिल्ली घोषणापत्र’ एक व्यापक दस्तावेज है, क्योंकि यह समृद्ध भविष्य के निर्माण में सामूहिक वैश्विक कार्रवाई का खाका पेश करता है। उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से X पर कहा गया, “नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन और सफल समापन के लिए ‘भारत’, दूरदर्शी नेतृत्व और पूरी टीम को बधाई।”
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को कहा कि भारत दुनिया की ‘‘असाधारण रूप से महत्वपूर्ण’’ अर्थव्यवस्था है और जलवायु परिवर्तन से निपटने और आर्थिक विकास सहित कई क्षेत्रों में कनाडा का ‘‘महत्वपूर्ण भागीदार’’ है।
PM नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में भारत मंडपम पहुंचेंगे।
#WATCH | G-20 in India: PM Narendra Modi to arrive at Bharat Mandapam shortly; outside visuals from the venue#Delhi pic.twitter.com/HJvH0nxdyE
— ANI (@ANI) September 10, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत-फ्रांस सहयोग को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया: संयुक्त बयान
भारत, फ्रांस ने अफ्रीकी संघ (एयू) के जी20 का सदस्य बनने का स्वागत किया; अफ्रीका की प्रगति, समृद्धि, विकास के लिए एयू के साथ काम करने के लिए तत्पर: संयुक्त बयान
भारत दुनिया की असाधारण रूप से एक महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था है और यह (भारत) कनाडा का एक महत्वपूर्ण भागीदार है- कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो।
जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम नरेंद्र मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''हमने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की।''
G-20 in India: PM Narendra Modi met Canadian PM Justin Trudeau on the sidelines of the G-20 Summit
— ANI (@ANI) September 10, 2023
"We discussed the full range of India-Canada ties across different sectors," tweets PM Modi pic.twitter.com/ZigwsG67Xq
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि G20 शिखर सम्मेलन ने एकता का संदेश दिया। G20 शिखर सम्मेलन यूक्रेन में न्यायसंगत और स्थायी शांति के लिए प्रतिबद्ध है। G20 ने देशों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों को बरकरार रखने की बात की। हम अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में गहन सुधार का समर्थन करते हैं ताकि वे दुनिया की मौजूदा वास्तविकता को प्रतिबिंबित कर सकें।
गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने जी20 की ऐतिहासिक सफलता के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के विजन पर खरा उतरा है G-20
My heartfelt congratulations to PM @narendramodi Ji on the historic success of our G20 presidency.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) September 10, 2023
Whether it is the adoption of the New Delhi Leaders' Declaration or the inclusion of the African Union as a permanent member, the summit built bridges of trust among geopolitical… pic.twitter.com/i4gA7FCtoS
रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने रविवार को कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन कई मायनों में महत्वपूर्ण सम्मेलन है, क्योंकि इसके नतीजों ने दुनिया को कई चुनौतियों पर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया और ‘ग्लोबल साउथ’ की ताकत और महत्व का प्रदर्शन किया।
G20 Live: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, “यूक्रेन पर रूस की आक्रामकता पर जापान ने पूरी बैठकों में रूसी सैनिकों की तत्काल वापसी पर जोर दिया है…हमने अपनी स्थिति को रेखांकित किया कि रूस की परमाणु धमकी तो दूर, परमाणु हथियारों का उपयोग भी बिल्कुल अस्वीकार्य है। मैंने संघर्ष के तहत कमजोर आबादी को वैश्विक समुदाय से सहायता के महत्व पर भी प्रकाश डाला है…”
G20 Live: रूस ने रविवार को कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन कई मायनों में महत्वपूर्ण सम्मेलन है, क्योंकि इसके नतीजों ने दुनिया को कई चुनौतियों पर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया और ‘ग्लोबल साउथ’ की ताकत और महत्व का प्रदर्शन किया। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि भारत ने यूक्रेन सहित कई मुद्दों पर पश्चिमी देशों को अपना दृष्टिकोण आगे बढ़ाने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र ने स्पष्ट रूप से एक संदेश दिया कि दुनिया में सैन्य संघर्षों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार हल किया जाना चाहिए और पश्चिमी शक्तियां विभिन्न संकटों के समाधान की अपनी अवधारणाओं के साथ आगे नहीं बढ़ पाएंगी।
अफ्रीकन यूनियन को G 20 में शामिल किए जाने पर विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि यह बहुत अच्छा है कि अफ्रीकन महाद्वीप में रहने वाले 1 बिलियन लोगों को G 20 देशों ने अपने साथ शामिल किया है। भारत की तरह वे सब लोग भी युवा हैं और उनकी महत्वाकांक्षा उनके भविष्य के लिए जरूरी हैं। मेरे ख्याल से यह बहुत अच्छा कदम है। भारत ने ना केवल इसको लेकर आवाज उठाई बल्कि अन्य देशों ने भारत का समर्थन भी किया जिसके लिए भारत को बधाई दी जानी चाहिए।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, “पिछले पांच दिनों के दौरान, मैंने जकार्ता में आसियान-संबंधित शिखर सम्मेलन और नई दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। मैं शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट नेतृत्व करने के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और भारत के प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना गहरा सम्मान और सराहना व्यक्त करता हूं।”
#WATCH भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, "पिछले पांच दिनों के दौरान, मैंने जकार्ता में आसियान-संबंधित शिखर सम्मेलन और नई दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। मैं शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट नेतृत्व करने के लिए… pic.twitter.com/M3KMFi7eh6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने कहा, “बहुपक्षीय विकास बैंक को कैसे मजबूत बनाना है, उनके मैंडेट कैसे सुदृढ़ बनाने हैं, उसके लिए कैसे धनराशि की व्यवस्था करनी है, उन्हें कैसे आगे ले जाना है उसपर सहमति बनी है। मुख्य तौर पर क्रिप्टो तकनीक कैसे सहायक हो सकती है, उसके क्या पॉलिसी रिस्क हैं और इसके क्या विनियम होने चाहिए इसपर नेताओं से एक मजबूत समर्थन मिला है।”
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि मैं इस बात का समर्थन करता हूं यह (आम सहमति दस्तावेज़) इस तथ्य का सम्मान है कि G 20 नेतृत्व ने बातचीत करने का एक तरीका ढूंढा और दुनिया के लिए एक रास्ता तय करने के लिए सहमत होने का एक सही तरीका ढूंढा। उन्होंने कहा कि G 20 में विकासशील और विकसित देश दोनों हैं। विश्व का 80% GDP एक साथ बैठा था। अगर वे इस पर सहमत नहीं होते तो वह सही संदेश नहीं होता। मैं भारत और उनके नेतृत्व और G 20 के सदस्यों को भी बधाई देता हूं कि वे सब लोग एक बहुत अच्छे घोषणा के साथ आए।
कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भव्य रात्रिभोज में प्रस्तुति देने वाली गुजराती लोक गायिका उर्वशी रदाडिया ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है। इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय मंच पर विदेशी मेहमानों के सामने गुजराती लोक गायक के प्रदर्शन से हमारे इंडस्ट्री को भी बहुत फायदा मिलेगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहूंगी। ईश्वर तक पहुंचने का रास्ता संगीत है। संगीत एक ऐसी चीज़ है जिससे हम एक-दूसरे को समझ सकते हैं।
ब्राजील के राष्ट्रपति ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने कहा कि जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो उठा था। मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था। यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो गया था।
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो उठा था। मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था। यही कारण है कि… pic.twitter.com/BkRfDUcuq2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
ब्राजील को जी20 अध्यक्षता के ट्रांसफर के अवसर पर आयोजित समारोह में राष्ट्रपति लूला ने कहा कि हम विश्व बैंक, आईएमएफ में उभरते देशों के लिए अधिक प्रतिनिधित्व चाहते हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जी20 ब्लॉक का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं।
जी-20 की अगली अध्यक्षता मिलने पर ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि, “हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां धन अधिक केंद्रित है, जहां लाखों मनुष्य अभी भी भूखे रहते हैं, जहां सतत विकास को हमेशा खतरा रहता है, जिसमें सरकारी संस्थान अभी भी पिछली सदी की वास्तविकता को प्रतिबिंबित करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इन सभी समस्याओं का सामना तभी कर पाएंगे जब हम असमानता के मुद्दे पर ध्यान देंगे – आय की असमानता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, भोजन, लिंग और नस्ल तक पहुंच और प्रतिनिधित्व की असमानता भी इसके मूल में है।”
#WATCH | G 20 in India | President of Brazil Luiz Inácio Lula da Silva says, "…We are living in a world where wealth is more concentrated in which millions of human beings still go hungry, where sustainable development is always threatened, in which government institutions… pic.twitter.com/rPPB1rleqQ
— ANI (@ANI) September 10, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में G-20 शिखर सम्मेलन के समापन पर कहा कि भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। इस सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे।
पीएम मोदी ने समिट के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि मैं ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामान देता हूं और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपता हूं।
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामान देता हूं और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/EPAOJQAgti
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जी 20 के सफल आयोजन के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। आज जो सम्मान भारत का हो रहा है वो सम्मान भारत की 140 करोड़ जनता का हो रहा है। जी 20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल करने का काम भारत में हुआ है। दिल्ली घोषणा पत्र पर हुई सर्वसम्मति भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिल्ली से रवाना होने से पहले रविवार को कहा कि इस साल के जी20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया है कि समूह अभी भी जलवायु संकट, नाजुकता और संघर्ष के सबसे गंभीर मुद्दों का समाधान निकाल सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने X पर लिखा, “ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट और संघर्ष जैसे मुद्दों से पीड़ित है, इस साल के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि जी20 अभी भी हमारे सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकाल सकता है।”
दक्षिण अफ्रीका की एक प्रतिनिधि ने भारत मंडपम में शिल्प प्रदर्शनी का दौरा किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह बिल्कुल अद्भुत है। यह शिल्प कौशल और भारत से हस्तनिर्मित वस्तुओं की सुंदरता का एक पूर्ण प्रदर्शन है। जो सबसे बड़ी बात है वह है जिस तरह से यह ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाता है। किसी भी अन्य चीज़ से अधिक, यह सिर्फ एक सुंदर शोकेस है।”
व्हाइट हाउस के प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, जॉन फाइनर ने भारत, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के रेलवे सौदे पर बात की। उन्होंने कहा, “भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन , इटली और यूरोपीय संघ ने एक नया भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा विकसित करने के लिए मिलकर काम करने की एक ऐतिहासिक प्रतिबद्धता की घोषणा की। इस परिवर्तनकारी साझेदारी में रेलवे के साथ यूरोप से एशिया तक आर्थिक गतिविधियों के एक नए युग को शुरू करने की क्षमता है। बंदरगाह, मध्य पूर्व से जुड़े हुए हैं। यह वैश्विक व्यापार को सुविधाजनक बनाने, बिजली तक विश्वसनीय पहुंच का विस्तार करने, स्वच्छ ऊर्जा वितरण की सुविधा प्रदान करने और दूरसंचार लिंक को मजबूत करने के लिए एक नया इंटरकनेक्टेड गलियारा बनाएगा।”
G20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन सिंगला ने कहा कि हमने ग्लोबल साउथ के उद्देश्यों को हासिल कर लिया है। हमने ग्लोबल साउथ की आवश्यकताओं और चिंताओं को संबोधित किया है।हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी अध्यक्षता में G 20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ के आगमन की घोषणा की।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा सौंपा।
#WATCH भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा सौंपा। pic.twitter.com/4V978ChKTU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
भारत के G20 प्रेसीडेंसी के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन सिंगला ने कहा कि यह देखते हुए कि भू-राजनीतिक मुद्दों पर जी20 के भीतर मजबूत ध्रुवीकरण के बावजूद हम अपने पहले दिन के सत्र के पहले भाग में आम सहमति से नई दिल्ली घोषणा को अपनाने में सक्षम थे, यह असाधारण शब्द से कम नहीं है।
पीएम नरेंद्र मोदी और कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो के बीच द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी लेकिन शिखर सम्मेलन के इतर दोनों अलग से मुलाकात करेंगे।
G-20 में कैसे होती है चर्चा, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=B1zMcDLD35k
अक्षरधाम पहुंचे ऋषि सुनक, पढ़ें पूरी खबर