जी20 सम्मेलन 2023 के लिए दिल्ली पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि शिखर सम्मेलन स्थल, गेस्ट के ठहरने वाले होटल्स और संबंधित अधिकारियों द्वारा लिए जाने वाले मार्गों पर पुलिस की 450 से अधिक टीमें लगाई जाएंगी। इसके साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट यूनिट की तैनाती की जाएगी।
8-10 सितंबर को प्रगति मैदान में होगा शिखर सम्मेलन
राज निवास के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना 8-10 सितंबर को प्रगति मैदान में होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने का नेतृत्व कर रहे हैं। अधिकारी ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट, 23 होटल्स, प्रगति मैदान, राजघाट और सड़कों पर 450 से अधिक टीम, पीसीआर वैन, 50 से अधिक एम्बुलेंस व फायर मशीनरी की तैनाती की है। इस दौरान सुरक्षा के लिए अन्य इंतजाम भी किए जाएंगे।
कुल सात आपदा प्रबंधन टीमें चार होटलों, प्रगति मैदान, राजघाट और आईएआरआई-पूसा सहित रणनीतिक स्थानों पर तैनात रहेंगी। इतना ही नहीं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) टीमों के अलावा क्यूआरटी, एम्बुलेंस और अग्निशमन कर्मियों की तैनाती के जरिए इन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाया जाएगा।
जी20 को लेकर कितना बदलेगा दिल्ली का यातायात?
अभी के लिए दिल्ली पुलिस ने चीफ सेकरेटरी से अपील की है कि जी20 सम्मेलन वाले दोनों दिनों को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया जाए। इसके अलावा चर्चा है कि दो दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज को भी बंद कर दिया जाए। अभी तक इसे लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि सम्मलेन को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा दिल्ली के सभी दफ्तरों को भी कहा गया है कि या तो दो दिन छुट्टी कर दी जाए या फिर वर्क फ्रॉम होम के तहत काम किया जाए। ये भी जानकारी आ रही है कि 8 और 10 सितंबर को कई रूट पर डायवर्जन हो सकता है।