अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 की बैठक में भाग लेने के लिए 7 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 8 सितंबर को मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच शुक्रवार यानी कल द्विपक्षीय बैठक भी होगी। राष्ट्रपति जो बाइडन तीन दिन तक भारत में रुकेंगे और बैठक में शामिल होने वाले देशों के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात भी करेंगे।
यूएस अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन जी-20 में जा रहे हैं और वह जी-20 के प्रति प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया इस सप्ताह के अंत में दिल्ली में होने वाली जी-20 शिखर सम्मलेन में देखेगी की दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था चुनौतीपूर्ण समय में भी मिलकर काम कर सकते हैं।
भारत में तीन दिन रुकेंगे बाइडेन
व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का 8 से 10 सितंबर तक भारत में रुकेंगे। भारत पहुंचने से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन थोड़ी देर के लिए जर्मनी के रामस्टीन में रुकेंगी। जो बाइडेन उसी दिन नई दिल्ली भी पहुंचेंगे। जो बाइडेन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भी भाग लेंगे।
व्हाइट हाउस के मुताबिक बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आधिकारिक आगमन के कार्यक्रम में शनिवार को भाग लेंगे। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जी-20 नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के सेशन 1: वन अर्थ में शिरकत करेंगे। इसके ठीक बाद जी-20 के नेता शिखर सम्मलेन सत्र 2: जी-20 का “एक परिवार” में भाग लेने का कार्यक्रम है। जो बाइडन अपना दिन जी-20 नेताओं के साथ रात्रिभोज और सांस्कृतिक कार्येक्रम के साथ समाप्त होगा।
राजघाट मेमोरियल जाएंगे जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति रविवार को अन्य जी-20 नेताओं के साथ राजघाट मेमोरियल का दौरा करेंगे। इसके बाद बाइडेन वियतनाम के लिए रवाना होंगे। बाइडेन वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लेंगे।
इन मुद्दों पर होगी बात
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जी-20 के एजेंडा खासकर आर्थिक सहयोग और बहुपक्षीय निवेश के अवसरों पर चर्चा करने की उम्मीद है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के कॉर्डिनेटर जॉन किर्बी ने बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच जलवायु परिवर्तन और चल रहे यूक्रेन युद्ध पर चर्चा होने की बहुत कम संभावना है। बता दें कि भारत पिछले एक साल यानी 1 दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता संभाली थी। देश के 60 शहरों में में जी-20 से संबंधित करीब 200 बैठकें आयोजित की गई थी।
बाइडेन की सुरक्षा में लगे हैं अमेरिकी गार्ड्स
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा कई लेयरों में होगी। भारत में होने के बावजूद बाइडेन की पूरी सुरक्षा व्हाइट हाउस के गार्ड्स के हाथों में होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी कार बीस्ट से दिल्ली में चलेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति बाइडन की गाड़ी बुलेटप्रूफ है और बम से हमला करने पर भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। राष्ट्रपति बाइडेन की गाड़ी जहां से भी गुजरेगी वहां पर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। यहां की आसपास की इमारतों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी। वहीं सड़क पर किसी तरह की रुकावट को पहले ही दूर कर लिया जाएगा।
कंट्रोल रूम से रखेंगे नजर
अमेरिका के राष्ट्रपति जहां पर भी जाते हैं वहां पर उनकी खुद के सुरक्षाकर्मी पूरे शहर में उनके लिए सुरक्षा मुहैया करवाते है। जी-20 सम्मेलन को लेकर एक खास कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम से बाइडेन के पूरे रुट पर नजर रखी जाएगी।
बाइडेन के लिए 5 स्टार होटल में 400 कमरे बुक
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन दिल्ली के 5 सितारा होटल आईटीसी मौर्य में रुकेंगे। उनसे पहले जितने भी अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आये है सभी इसी होटल में रुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाइडेन के लिए करीब 400 से अधिक कमरे बुक कराये गए हैं। जो बाइडन इस होटल के प्रेसिडेंसियल सूट में रुकेंगे।