G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर DMRC ने कहा कि दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर 8, 9 और 10 सितंबर को टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो सर्विस सुबह चार बजे शुरू होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि 9 और 10 सितंबर 2023 को दिल्ली में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात आम जनता, पुलिस कर्मियों और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं तीन दिनों (8 से 10 सितंबर तक) के लिए सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी।
डीएमआरसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक, आर के आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग 8 सितंबर को सुबह चार बजे से 11 सितंबर को दोपहर तक बंद रहेगी। अधिकारियों के मुताबिक, जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ड्यूटी देने वाले अधिकारियों, सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात लोगों और पुलिस जवान और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है।
‘भारत मंडपम’ में 9 से 10 सितंबर तक चलेगी G20 समिट
डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा कि सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी और इसके बाद सामान्य दिनों के टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन चलेंगी। गौरतलब है कि G20 शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितंबर तक प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र ‘भारत मंडपम’ में आयोजित होगा।
दिल्ली में क्या-क्या रहेंगे प्रतिबंध
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आश्रम चौक, भैरों मार्ग और पुराना किला रोड से आगे मथुरा रोड पर वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। गीता कॉलोनी से शांति वन चौक, विकास मार्ग से आईटीओ, जवाहरलाल नेहरू मार्ग से राजघाट चौक और मिंटो रोड से गुरु नानक चौक सहित अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिबंध रहेगा। जरूरत के सामानों से लदे वाहनों को छोड़कर इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, मेडिकल सर्विसेज जिनमें एम्बुलेंस का आना-जाना, पैथोलॉजी लैब सर्विस, सैंपल कलेक्शन आदि शामिल हैं, उन्हें काम करने की अनुमति होगी।
फूड और ई-कॉमर्स साइट भी नहीं कर सकेंगी डिलीवरी
8 सितंबर से 10 के बीच कई इलाकों में आवाजाही को लेकर भी दिल्ली पुलिस ने एड्वाइजरी जारी की है। इस दौरान ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर भी पूरी तरह प्रातिबंध रहेगा। इसके साथ ही नई दिल्ली इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस को भी बंद कर दिया है। यानी 8 से 10 सितंबर तीन दिनों के लिए नई दिल्ली जिले में Amazon, Flipkart, Swiggy, Zomato जैसी सर्विसेज काम नहीं करेंगी।