पुलिस ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान :एफटीआईआई: के पांच छात्रों को दंंगा करने के आरोप में संस्थान के परिसर से कल आधी रात को गिरफ्तार किया।

छात्रों को ऐेसे समय पर गिरफ्तार किया गया है जब हड़ताल कर रहे छात्रों के एक समूह ने गत सोमवार को संस्थान के निदेशक प्रशांत पाथराबे का घेराव कर लिया था।

वे अधूरे डिप्लोमा प्रोजेक्टों के ‘‘ तर्कहीन एवं अनुचित’’ आकलन का विरोध कर रहे थे।


पुलिस ने बताया कि पाथराबे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 15 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जिनमें से पांच छात्रों को दंगा करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 353 के तहत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए छात्रों को डेक्कन पुलिस थाने ले जाया गया है।

छात्रों ने संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर भाजपा सदस्य और टेलीविजन अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ 71 दिनों से चल रहे विरोध के बीच पाथराबे का घेराव किया।