Abdul Hai Kanu News: लगातार राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी दिलाने वाले एक बुजुर्ग शख्स को जमकर अपमानित किया जा रहा है। बुजुर्ग शख्स की उम्र 78 साल है और उनका नाम अब्दुल हई कानू है।

कानू बांग्लादेश के कोमिला जिले के चौड्डाग्राम में बतिस्ता संघ के लुडियारा गांव के रहने वाले हैं। वायरल वीडियो में 10 से 12 लोग स्‍वतंत्रता सेनानी अब्‍दुल हई कानू को घेरकर खड़े हैं और उन्‍हें जूतों की माला पहनाते और इलाके से बाहर निकालने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।

इस घटना के बाद कानू अपने घर पर नहीं हैं और वह अपनी बेटी के घर पर रहने के लिए चले गए हैं।

बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी दिलाने वालों को “मुक्तिजोद्धा” कहा जाता है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, इस घटना में अबुल हाशम और ओहिद भी शामिल थे। हमलावर बार-बार चिल्ला रहे थे- आप इस इलाके में नहीं रह सकते। कोमिला में भी नहीं, उसे बाहर जाने दो। घटना के बारे में अब्दुल हई कानू ने कहा, “उन्होंने मुझे अकेले में पकड़ लिया और जबरन मेरे गले में जूतों की माला डाल दी।”

कानू ने कहा, “मैं किससे न्याय की गुहार लगाऊं? अल्लाह न्याय करेगा।” कानू ने कहा कि वह सोच रहे हैं कि क्या उन्होंने ‘ये दिन देखने के लिए बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई लड़ी थी।

Bangladesh News: क्या शेख हसीना को वापस भेजेगा भारत? बांग्लादेश बोला- विदेश मंत्रालय भेजी चिट्ठी, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है

कुछ लोगों ने दावा किया कि स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल हई कानू को परेशान करने वाला अबुल हाशम जमात-ए-इस्लामी का समर्थक है।

क्या शेख हसीना को वापस भेजेगा भारत?

5 अगस्त, 2024 को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपना देश छोड़कर भारत आ गई थीं। इसके बाद से बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। वर्तमान में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की अगुवाई मोहम्मद यूनुस कर रहे हैं। इस सरकार ने शेख हसीना पर आपराधिक मामले दर्ज करवाने और उनके समर्थकों को प्रताड़ित करने की कार्रवाई तेज कर दी है। अब ताजा जानकारी यह है कि बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार को पत्र लिखकर शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है।

बांग्लादेश में छा सकता है अंधेरा, 200 करोड़ का बिल वसूलेगी त्रिपुरा सरकार, जानें पूरा मामला

ढाका ट्रिब्यून में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के होम अफेयर्स एडवाइजर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने बताया कि भारत के विदेश मंत्रालय को शेख हसीना की वापसी सुनिश्चित करने के लिए पत्र भेजा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश और भारत के बीच प्रिजनर एक्सचेंज एग्रीमेंट (कैदी अदला-बदली समझौता) है और इसी समझौते के तहत यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।