दुनिया का सबसे सस्ता फोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने शनिवार को एक बार फिर बुकिंग ओपन कीं और शाम तक कुल 7 करोड़ रजिस्ट्रेशन का दावा किया। यह बात भी सामने आई है कि पूरे नोएडा में Freedom251 के नाम से कूपन बेचे जा रहे हैं। नोएडा में जो वाउचर बेचने वाले 251 रुपए चार्ज कर रहे हैं और उनका दावा है कि फोन लॉन्च होने के बाद उन्हें डिलिवरी दे दी जाएगी। लेकिन जब कंपनी से इस बारे में पूछा गया तो जवाब मिला कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। कंपनी ने साफ किया है कि वह Freedom251 का राजिस्ट्रेशन सिर्फ ऑनलाइन कर रही है। इसके अलावा कई और ऐसे मुद्दे हैं, जिनके जवाब रिंगिंग बेल्स से मांगे जा रहे थे। इन पर भी कंपनी ने अपनी बात रखी है।
इससे पहले दुनिया का सबसे सस्ता फोन फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल ने दावा किया था कंपनी ने 25 लाख फोन बुकिंग का जो टारगेट तय किया था, वह पूरा हो चुका है। कंपनी अप्रैल तक ये फोन डिलिवर कर देगी। मोहित गोयल ने बताया कि नोएडा स्थित ऑफिस में अभी तक मोबाइल फोन बनाने का काम भी शुरू नहीं हुआ है। दूसरी ओर नोएडा के डीएसपी अनूप सिंह ने कहा, ‘अगर जरूरत पड़ी तो मोहित गोयल के डॉक्यूमेंट और पासपोर्स तब तक के लिए जब्त कर लिए जाएंगे, जब तक फोन की डिलिवरी का काम पूरा नहीं कर लिया जाता। घोटाले के आरोप लगने के बाद रिंगिंग बेल्स साफ कर चुकी है कि फोन डिलिवरी से पहले वह बुकिंग का पैसा नहीं लेगी।
सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने दावा किया है कि उसे अब तक एक करोड़ फोन के ऑर्डर मिल चुके हैं। कंपनी ने गुरुवार को बताया था कि बुकिंग के पहले दिन उसे 30 हजार फोन के ऑर्डर मिले थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि उन 75 लाख लोगों का क्या होगा, जिन्होंने फोन बुक कराया है, क्योंकि कंपनी तो अभी 25 लाख फोन की डिलीवरी की बात कर रही है।
251 रुपये कीमत वाले इस फोन के लिए शुक्रवार सुबह बुकिंग करने में दिक्कत नहीं आई, लेकिन दोपहर बाद साइट नहीं खुलने की जानकारी सामने आर्इ थी। नई प्रक्रिया के तहत कंपनी फोन बुकिंग के लिए एडवांस पैसे लेने से इनकार भी कर दिया था।
Read Also: दाल के बदले फोन से घाटा पूरा करेगी कंपनी, ‘Smart क्रांति’ से केजरी दुखी, मोदी खुश!
इससे पहले गुरुवार को फोन बुकिंग के चलते फ्रीडम 251 की वेबसाइट क्रैश हो गई थी। इसके बाद कंपनी ने कहा था कि वह शुक्रवार को फिर से बुकिंग शुरु करेगी। बुकिंग 21 फरवरी को रात 8 बजे तक जारी रहेगी। रिंगिंग बेल्स ने गुरुवार को कहा था कि बुकिंग के पहले ही दिन साइट पर छह लाख हिट दर्ज किए गए। वहीं भाजपा सांसद किरीट सौमेया ने दावा किया है कि टेलीकॉम मंत्रालय ने फोन की कीमत काे लेकर कंपनी से सफाई मांगी है। इससे पहले मोबाइल निर्माता कंपनी एसोसिएशन ने भी सरकार से जांच की मांग की थी।
Read Also: कॉलेज स्टूडेंट ने स्नैपडील से 68 रुपये में खरीद लिया 29 हजार का iPhone 5S Gold
See Pics: Freedom 251 दिखने में iPhone जैसा, बैक कवर पर बना है तिरंगा
फ्रीडम 251 की कीमत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। देखिए वीडियो: