वाराणसी में मोतियाबिंद सर्जरी के लिए अभियान चलाया गया है, जिसके तहत मुफ्त शिविर लगाकर आंखों की सर्जरी की जा रही है। इसके लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी खुशी जाहिर की और सरकार का शुक्रिया अदा किया है। ‘स्वस्थ दृष्टि, समृद्ध काशी’ अभियान के तहत वाराणसी में सैकड़ों लोगों की आंखों की मुफ्त सर्जरी हुई है। अभियान के प्रत्येक लाभार्थी ने सरकार के काम के लिए धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा था।
इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह संतोष की बात है कि सरकार आपके जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम है। उन्होंने कहा, “इससे बड़ी खुशी और संतुष्टि क्या हो सकती है कि हम हमारे प्रयासों के साथ आपके जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम हुए हैं।” पत्र में मोदी ने इस बात पर भी संतोष जताया कि पिछले आठ से नौ साल में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े सुधार किए गए हैं।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी इस संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने बीते गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, ” ‘स्वस्थ दृष्टि-समृद्ध काशी’ अभियान! इस अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 500 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का मुफ्त सफल ऑपरेशन हुआ। काशीवासी इसके लिए मोदी जी का अभिनंदन व्यक्त कर रहे हैं।”
