रिलायंस जियो की तरफ से नए साल पर उपभोक्ताओं को तोहफा मिला है। कंपनी ने कहा है कि 1 जनवरी के बाद से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज नहीं लगेंगे और सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉल फ्री कर दी जाएगी। अब जियो की ऑफनेट कॉल नए साल में फ्री होने जा रही है।
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि जियो नेटवर्क ऑफनेट कॉल फ्री ही थी। हालांकि अब यूजर्स को वॉयस कॉल के लिए भी पैसे नहीं देने होंगे। अब तक कंपनी आईयूसी चार्ज लेती थी। कंपनी ने यह भी कहा है कि तभी उपभोक्ताओं से चार्ज लिया जाएगा जब रेग्युलेटर कोई चार्ज लगाएगा। कंपनी कोई भी चार्ज उपभोक्ताओं से वसूल नहीं करेगी।
जियो का कहना है कि TRAI के आदेश के अनुसार ये चार्ज बंद कर दिए गए हैं। सितंबर 2019 में जियो ने यूजर्स से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के पैसे लेना शुरू किया था। फ्री ऑफनेट कॉलिंग का मतलब है कि बिना पैक इन्स्टॉल किए ही यूजर कॉल कर पाएं। प्लान के वैलिडिटी के अंदर किसी तरह की कॉलिंग के पैसे नहीं लगेंगे।
उम्मीद है कि दूसरी कंपनियां भी जल्द आईयूसी चार्ज हटा देंगी और पैक सस्ते हो जाएंगे। फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा देने वाले प्लान की शुरुआत 129 रुपये से होती है। डेटा के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे लेकिन कॉलिंग के लिए नहीं देना होगा। हालांकि कॉल करने के लिए भी वैलिडिटी का होना जरूरी है। फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा देने वाले प्लान की शुरुआत 129 रुपये से होती है। डेटा के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे लेकिन कॉलिंग के लिए नहीं देना होगा। हालांकि कॉल करने के लिए भी वैलिडिटी का होना जरूरी है।
अभी जियो नेटवर्क पर 129 रुपये के प्लान में दो जीबी डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा 149 रुपये में 24 दिन की वैलिडिटी के साथ 1 रोज एक जीबी डेटा मिलता है। 199 के प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है और वैलिडिटी 28 दिन की ही रहती है। 555 वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी और रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है।

