आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्टेशन पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में रविवार की सुबह आग लग गई। हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं। रेलवे सुरक्षा कर्मी यात्रियों को सुरक्षित निकालने में लगे हैं। आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है।
तीन एसी बोगियां पूरी तरह जलीं
कोरबा से विशाखा जाने वाली ट्रेन में आग लगने से एसी कोच B6, B7 और M1 पूरी तरह जल गए। घटना के कारण विशाखा रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाकों में घना धुआं फैल गया। यात्रियों को बाहर निकालने वाले अधिकारी दमकलकर्मियों की मदद से आग बुझा रहे हैं। रेलवे कर्मचारी और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी हुई थी। ट्रेन सुबह कोरबा से विशाखा रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी। घटना के समय वह प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी।
दोपहर दो बजे होना था रवाना
ट्रेन को दोपहर 2 बजे विशाखापत्तनम से तिरुमाला एक्सप्रेस बनकर कडप्पा के लिए रवाना होना था, लेकिन इससे पहले यह हादसा हो गया। अधिकारियों के मुताबिक कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि हादसा सुबह 10 बजे हुआ। अधिकारियों और कर्मचारियों की चौकसी से एक बड़ा खतरा टल गया। हादसे में चार एसी बोगियां जल गईं। पुलिस के मुताबिक आग लगने के बाद तुरंत ट्रेन में सवार यात्रियों को नीचे उतार लिया गया, इससे लोगों की जान बच गई।
रेल विभाग के अफसरों के मुताबिक चारों जली हुई बोगियों को ट्रेन से अलग कर ट्रैक को साफ कर लिया गया है। चादरें, थर्माकोल और बिस्तर आदि जल गए हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ है।
रेल प्रशासन का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। यह संयोग था कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय ट्रेन पर बहुत कम लोग थे और उन्हें समय रहते उतार लिया गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो जाती। आग का धुआं पूरे स्टेशन परिसर समेत बाहर तक फैल गया। इससे आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं