कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष की गिरफ्तारी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक आज कोर्ट में पेशी के दौरान उनके ऊपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच भी लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की की और उन्हें धकेलने का प्रयास किया। मंगलवार को सीबीआई उन्हें अलीपुर कोर्ट लेकर पहुंची थी, जहां यह मामला सामने आया है। जब सीबीआई उन्हें कोर्ट लेकर पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और विरोध करने लग गए। उन्हें कोर्ट ने 8 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कोर्ट के बाहर जमा थी भारी भीड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सीबीआई संदीप घोष को अलीपुर कोर्ट लेकर पहुंची तो अस्पताल के बाहर जमा भीड़ ने उनके ऊपर हमला किया। भीतर ले जाते वक़्त उन्हें अपशब्द भी कहे गए। भीड़ में से एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ मारने का प्रयास भी किया। हालांकि कोर्ट से बाहर लाते वक़्त सुरक्षा पुख्ता कर दी गई थी।

संदीप घोष को क्यों किया गया है गिरफ्तार?

सीबीआई ने संदीप घोष के अलावा चार अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की है, यह सभी की गिरफ्तारी मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के मामलों में हुई है। उनकी गिरफ्तारी बलात्कार के मामले में नहीं हुई है, हालांकि उनका नाम पिछले दिनों इस ही मामले काफी चर्चा में आया था। उन्हें मामला सामने आने के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज से ट्रांसफर कर नेशनल मेडिकल कॉलेज में नियुक्त कर दिया गया था। हालांकि विरोध के बाद वहां से भी हटा दिया गया था।

संदीप घोष की गिरफ्तारी अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉक्टर अख्तर अली के आरोप लगाने के बाद हुई है। उन्होंने ही शिकायत दर्ज कराई थी। अख्तर अली ने कहा था कि लावारिस शवों की तस्करी, कचरे के निपटान में भ्रष्टाचार और कंस्ट्रक्शन में संदीप घोष भाई-भतीजावाद चलाते हैं। अदालत ने संदीप घोष को 8 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।