होम मिनिस्ट्री ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर को प्रदान किए गए सुरक्षा कवर में कटौती की है। गुरशरण कौर को अभी तक जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जा रही थी। अब उन्हें जेड कैटेगरी का सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी को साल 2019 में CRPF का  Z-plus सिक्योरिटी कवर दिया था। इससे पहले उनकी सुरक्षा SPG कर रही थी। साल 2013 में गुरशरण कौर एसपीजी सुरक्षा प्राप्त पहली ऐसी व्यक्ति बनीं, जिनके सुरक्षा घेरे में महिला कमांडो थीं।

द इंडियन एक्सप्रेस को एक सूत्र ने बताया कि गुरशरण कौर की सुरक्षा कम करन का फैसला कई एजेंसियों द्वारा पिछले हफ्ते हुए रिव्यू करने के बाद लिया गया। एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मौजूदा हालातों का आंकलन करने के बाद  सुरक्षा एजेंसियों को कोई नया खतरा नहीं मिला। इसके बाद में उनके सुरक्षा कवर को कम करने का फैसला लिया गया।

अब मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर के पास CRPF की जेड श्रेणी की सुरक्षा है। इसमें मोबाइल सुरक्षा के लिए छह बंदूकधारी और आवास की सुरक्षा के लिए दो (प्लस आठ) हैं। गुरशरण कौर के पास पहले जेड प्लस सिक्योरिटी कवर था, इसमें मोबाइल सुरक्षा के लिए 10 सुरक्षाकर्मी और आवास की सुरक्षा के लिए दो (प्लस आठ) होते है।

Manmohan Singh Memorial: कहां बनेगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का मेमोरियल? जगह हो गई फाइनल, परिवार ने भी दी मंजूरी

द इंडियन एक्सप्रेस को एक अन्य सूत्र ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सिक्योरिटी डिविजन के लगभग 30 कर्मियों को सिंह की सुरक्षा में लगाया गया था, लेकिन अब ऑडिट के बाद उनमें से ज्यादातर को हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के अलावा, CRPF ने उन्हें एक बुलेटप्रूफ कार मुहैया कराई है। उनके आवास के बाहर दो सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

कितने तरह के होते हैं सुरक्षा कवर?

सिक्योरिटी कवर सिस्टम के बारे में समझाते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मोटे तौर पर छह तरह के सुरक्षा कवर होते हैं: X, Y, Y plus, Z, Z plus, and SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप)। SPG सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके परिवार के लिए है। अन्य सुरक्षा श्रेणियां किसी भी व्यक्ति को प्रदान की जा सकती हैं, जिसके बारे में केंद्र या राज्य सरकारों को किसी खतरे के बारे में जानकारी हो।

‘हम कक्षाएं कैसे चलाएंगे…’, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल के स्कूलों के सामने बड़ा संकट; जानिए क्या कहते हैं शिक्षक