एक ऐसा गैंगस्टर जिसकी चर्चा भारत के कोने-कोने में ही नहीं बल्कि कनाडा तक में भी हो रही है। ऐसा गैंगस्टर जिसका बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसकी गैंग से सैकड़ों शूटर जुड़े हुए हैं, वह अपने कॉलेज के दिनों में एक सीधा-साधा दिखने वाला नौजवान और मासूम छात्र था। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह कहना है चंडीगढ़ के पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह का।

अमनजोत सिंह ने एनडीटीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने छात्र राजनीति के बाद अपराध की दुनिया में कैसे कदम रखा और कैसे वह जरायम की दुनिया में बड़ा नाम बन गया।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जब अपराध की दुनिया में कदम रखा था तो उसे पहली बार गिरफ्तार करने वाले इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह ही थे। पुलिस महकमे से रिटायर हो चुके अमनजोत सिंह चंडीगढ़ में पुलिस अफसर थे। लॉरेंस बिश्नोई भी अपने युवा दिनों में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में छात्र नेता था और उसके बाद छात्र राजनीति में हुए झगड़ों के बाद वह अपराध की दुनिया में चला गया।

…पुलिस से कहता था अंकल

अमनजोत सिंह ने बताया कि जो लॉरेंस को उसकी पार्टी की ओर से बोला जाता था, वह उस काम को अंजाम दे देता था। उन्होंने बताया कि उस वक्त लॉरेंस बिश्नोई एक मासूम बच्चे की तरह था और उसे यह भी नहीं पता था कि पुलिस से कैसे बात करनी है। वह कभी हमें अंकल या कभी भाई कहता था या कभी सर भी कह देता था। लेकिन जब वह मुकदमों के चलते लगातार जेल गया तो वह बड़े गैंगस्टर्स के संपर्क में आ गया और अपराध की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ता गया।

अमनजोत सिंह ने बताया कि जब लॉरेंस बिश्नोई जेल पहुंचा तो वहां इसकी मुलाकात एक अपराधी रणजीत सिंह डुपला से हुई। रणजीत ने लॉरेंस बिश्नोई की मुलाकात जसविंदर सिंह रॉकी से करवाई। रॉकी मुख्तार अंसारी ग्रुप के साथ जुड़ा हुआ था और उसका नाम दूसरा नाम रॉकी फाजिल्का था।

Arshdeep Singh Gill biography, Who is Arshdeep Singh Gill Arsh Dalla
कब भारत लाया जाएगा अर्शदीप डाला? (Source-X)

अमनजोत सिंह ने बताया कि रॉकी फाजिल्का भी गैंगस्टर था और उसके संपर्क में आने के बाद बिश्नोई ने अपराध की दुनिया में काफी नाम कमाया।

बाबा सिद्दीकी की हत्या में आया नाम

महाराष्ट्र की राजनीति और सिने जगत के जाने-पहचाने चेहरे रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम एक बार फिर जबरदस्त चर्चा में आया है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान और मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकियां मिली हैं और धमकियां देने वालों के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ते दिखाई दिए हैं।

‘नेता बाद में उसी को उड़ा देंगे…’, गैंगस्टर के गांववालों ने बनाया लॉरेंस बिश्नोई को जीव जंतु रक्षा बोर्ड का अध्यक्ष

कहा जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में 700 से ज्यादा शूटर जुड़े हुए हैं।