पाकिस्तान के पूर्व गृह राज्य मंत्री अब्दुल रहमान खान कंजू ने हरियाणा में अभय चौटाला के परिवार के साथ दिवाली मनाई। यह मौका  पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के पोते आदित्य देवीलाल और अर्जुन सिंह चौटाला के विधायक बनने के बाद रखे गए स्वागत कार्यक्रम का था। यह कार्यक्रम गुरुवार शाम हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में आयोजित किया गया जिसमें इनेलो अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी मौजूद थे। हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला रानिया और आदित्य देवी लाल डबवाली सीटों से जीते थे। 

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने क्या कहा? 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सोशल मीडिया पर पोस्ट में अभय चौटाला ने लिखा, “कल देर शाम हमारे पैतृक गांव चौटाला की धरती पर हमारे प्रिय आदित्य देवीलाल जी व अर्जुन सिंह चौटाला के स्वागत में आयोजित अभिनंदन समारोह के लिए हम सभी ग्रामवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं तथा इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पाकिस्तान से पधारे हमारे पारिवारिक सदस्य एवं सांसद अब्दुल रहमान साहब का भी आभार व्यक्त करते हैं।” हालांकि उनके आधिकारिक हैंडल पर हमें यह पोस्ट नहीं मिल सकी है।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अब्दुल रहमान खान कंजू ने कहा कि उन्हें भी दिवाली के अवसर पर उत्सव का हिस्सा बनने का अवसर मिला है। पाकिस्तान के लोधरान से आने वाले कंजू ने आदित्य और अर्जुन को हरियाणा के विधायक चुने जाने पर बधाई दी।

Haryana Election: हरियाणा की जिन 13 सीटों पर कांग्रेस ने की ‘गड़बड़ी’ की शिकायत, वहां जीत का अंतर 32 वोटों से लेकर 60 हजार तक क्यों है?

पाकिस्तानी नेता ने अभय सिंह चौटाला की ओर इशारा करते हुए कहा, “हम भले ही सीमा पार रह रहे हों, लेकिन अभय और ओ पी चौटाला हमेशा हमारे अच्छे-बुरे समय में हमारे साथ रहे हैं। अभय हरियाणा के शेर हैं।” 

कुंजू ने आगे कहा, “जब मैं यूट्यूब पर हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही देखता था, तो अभय सदन में जोरदार तरीके से मुद्दे उठाते थे।” त्योहारों के बारे में कांजू ने कहा, “दिवाली रोशनी का त्योहार है, जो अंधकार को दूर करता है और अल्लाह दोनों देशों के लोगों को खुशियां प्रदान करे।”

अभय सिंह चौटाला ने सभा को बताया कि उन्होंने हाल ही में कंजू से फोन पर बात की थी। कहा, “जब मैंने उनसे फोन पर बात की, तो मैंने उन्हें बताया कि वे अर्जुन की शादी में आए थे, लेकिन उसके बाद हम लंबे समय से नहीं मिले हैं। मैंने उन्हें आने का निमंत्रण दिया और बताया कि दिवाली भी नजदीक है।” अभय सिंह चौटाला ने कहा, “उन्होंने तुरंत मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया। मैं भी कई बार उनसे मिलने गया हूं।”