पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कोरोना, सरकारी मदद और बेरोजगारी की तुलना दूसरे देशों से करते हैं। पूर्व सांसद ने मंगलवार (30 जून, 2020) को ट्वीट कर कहा कि ‘पीएम साहब कोरोना से मरने वालों की संख्या की तुलना अमेरिका से करते हैं। आम लोगों को सरकारी मदद की तुलना सूडान से करते हैं। भारत में बेरोजगारी की तुलना सोमालिया से करते हैं। सच में यह नमूना कमाल का है।’
पप्पू यादव के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। छोटूभाई वसावा @Chhotu_Vasava लिखते हैं, ‘यादव जी आज हूल क्रांतिदिन 1855 दिवस पर वीर आदिवासी शहीदों को याद नहीं किया आपने कांग्रेस-भाजपा की तरह?’ ट्वीट के जवाब में अजीत कुमार @imajitydv लिखते हैं, ‘हमेशा पप्पू यादव जी किसान गरीब आदमी का सोचते है। एक दिन आप सब की तरह वोट की राजनीतिक नहीं करते है। एक दिन किसान का नाम लो वोट लो फिर 5 साल भूल जाओ,पप्पू यादव जी से तुलना करना आपका बेकार है और कमियां निकालना भी बेकार ही है।’ आप मंगलवार के पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी जानकारी यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
परवेज आलम @PerwejOfficial लिखते हैं, ‘टीवी पर आना तो बहाना है, बिहार चुनाव ही असल निशाना है। छठ पूजा – बिहार चुनाव – मुफ़्त राशन – भाषण समाप्त नमस्कार।’ जागीरदार नाम से एक यूजर @HimmatPratapSi2 लिखते हैं, ‘अब क्या बोलूं.. एक तो तुम्हारे घरवालों ने तुम्हारा नाम रखकर जो अन्याय किया और तुमने अपने शरीर के साथ कर लिया। उसके आगे मेरे पास शब्द नहीं। शाहिद आलम @Alams4535 कथित तौर पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखते हैं, ‘सरेंडर ने ना तो कोरोना की बात की… न चीन की..! खाली चुनाव की तरह अपनी उपलब्धियां बताई और हवा में दाल चावल बरसा कर चले गए!’
इसी तरह सौरभ कुमार @srvgolden लिखते हैं, ‘सर, पहले आप अपने शब्दों का चयन सही से करे! ये हाल रहा तो आपको CM का कुर्सी सपना ही रह जाएगा… समय है अभी भी.. सुधर जाइए!’ तरुण झा @bittu_jha364 लिखते हैं, ‘पूरे विश्व में हिंदुस्तान ही एक ऐसा देश है जो आज़ादी से लेकर अबतक मुफ्तखोरों कथित अपाहिजों को पाल रहा है वो भी वोटबैंक के चक्कर में। एक अन्य यूजर @ahadworld1 लिखते हैं, ‘किसान अपने खेतों की सिंचाई में उपयोग किए जाने वाले ईंधन के रूप मे डीजल पंप के माध्यम से सिंचाई करता है?? जिसमे 1 घंटे में 1.5 डीजल जल जाता है, अगर 10 घंटे, किसान पंप का उपयोग करता है तो उसके 1200 रुपए लग जाते है। आप तो मन की बात कर लेते हो, किसान किस से करे अपने मन की बात?