कर्नाटक के हासन से लोकसभा के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने दोषी ठहराया है। दरअसल रेवन्ना पर उसके फार्महाउस में काम करने वाली घरेलू नौकरानी से बलात्कार करने का आरोप था जिसको कोर्ट ने सही पाया है। इस मामले में कल कोर्ट सजा सुनाएगी।
दरअसल देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे एचडी देवगौड़ा का पोता और हासन का पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार तो करता ही था। उसके साथ ही पीड़िता नौकरानी ने उसके पिता एचडी रेवन्ना पर भी आरोप लगाया था। शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार थी। जब मामला सामने आया उस समय लोकसभा के चुनाव चल रहे थे उसी दौरान सोशल मीडिया पर रेवन्ना के अश्लील वीडियो वायरल हुए थे। जिसमें वो पीड़िता का यौन शोषण करता नजर आया था। वायरल वीडियो के आधार पर कर्नाटक महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कराई थी।
26 गवाहों की ली गई गवाही
वहीं प्रज्वल रेवन्ना को कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद पीड़िता नौकरानी पक्ष के वकील अशोक नायक ने कहा, ‘एमपी/एमएलए की विशेष अदालत ने पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को दोषी ठहराया है। कल सजा सुनाई जाएगी। इस मामले में, हमने पीड़ित पक्ष की ओर से 26 गवाहों की गवाही ली और त्वरित सुनवाई हुई है। यह पीड़िता की जीत है। मैं SIT टीम को उनकी जांच के लिए बधाई देता हूं। आरोपी रेवन्ना ने खुद अपने यौन कृत्यों का वीडियो रिकॉर्ड किया था। हमने सच्चाई का पता लगाने के लिए डिजिटल साक्ष्यों की मदद ली है, जो सही साबित हुई और रेवन्ना दोषी पाया गया।’
कौन है प्रज्वल रेवन्ना
कर्नाकट के हासन लोकसभा से प्रज्वल रेवन्ना साल 2019 से 2024 तक जनता दल सेक्युलर के टिकट पर सांसद बना था। साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी वो पार्टी का उम्मीदवार था, लेकिन वहां से वो चुनाव हार गया। दरअसल हासन में वोटिंग के बाद ही ये मामला सामने आया था लेकिन चुनाव के बाद कार्रवाई शुरू हुई। हालांकि मामला प्रकाश में आने के बाद एचडी देवगौड़ा ने उसे पार्टी से निकाल दिया था।
चूंकि मौजूदा केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी जेडीएस के प्रमुख हैं। ऐसे में ये मामला आने के बाद पार्टी को अपने बचाव पक्ष में कुछ समझ नहीं आ रहा था जिसके प्रतिउत्तर में रेवन्ना को पार्टी से निकाल दिया गया।
