लगभग दो दशक पहले अलग हुए जनता परिवार के घटक रहे छह दलों के नेताओं ने आज मिलकर एक नया दल बनाने की कवायद को पूरा करने की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह को सौंप दी।

mulayam1

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की पहल पर उनके निवास पर इन सभी दलों के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें जनता दल यूनाटेड के अध्यक्ष शरद यादव और नितीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव, जनता दल (एस) के एच डी देवेगौडा, इंडियन नेशनल लोकदल के दुष्यंत चौटाला, समाजवादी जनता पार्टी के कमल मोरारका तथा समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव ने भाग लिया।

mulayam2

बैठक के बाद नितीश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि सभी नेताओं ने मुलायम सिंह यादव को इस बात के लिए अधिकृत किया है कि वह नए दल के गठन के लिए जरूरी सारी औपचारिकताएं पूरी करें।

mulayam3

उन्होंने बताया कि यह भी तय किया गया है कि 22 दिसंबर को दिल्ली में काला धन, बेरोजगारी और किसानों से जुडे मुद्दों पर संयुक्त धरना दिया जाएगा। जिसमें इन दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन दलों के एक साथ आने की स्थिति में लोकसभा में उनकी संख्या 15 और राज्यसभा में 3० हो जाएगी।