लगभग दो दशक पहले अलग हुए जनता परिवार के घटक रहे छह दलों के नेताओं ने आज मिलकर एक नया दल बनाने की कवायद को पूरा करने की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह को सौंप दी।
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की पहल पर उनके निवास पर इन सभी दलों के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें जनता दल यूनाटेड के अध्यक्ष शरद यादव और नितीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव, जनता दल (एस) के एच डी देवेगौडा, इंडियन नेशनल लोकदल के दुष्यंत चौटाला, समाजवादी जनता पार्टी के कमल मोरारका तथा समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव ने भाग लिया।
बैठक के बाद नितीश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि सभी नेताओं ने मुलायम सिंह यादव को इस बात के लिए अधिकृत किया है कि वह नए दल के गठन के लिए जरूरी सारी औपचारिकताएं पूरी करें।
उन्होंने बताया कि यह भी तय किया गया है कि 22 दिसंबर को दिल्ली में काला धन, बेरोजगारी और किसानों से जुडे मुद्दों पर संयुक्त धरना दिया जाएगा। जिसमें इन दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन दलों के एक साथ आने की स्थिति में लोकसभा में उनकी संख्या 15 और राज्यसभा में 3० हो जाएगी।