Rahul Gandhi Talks With Former RBI Governor Raghuram Rajan: रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कहा है कि देश के लिए अगला साल 2023 बेहद खतरनाक रहने वाला है। उनके मुताबिक, आर्थिक तौर पर अगला साल मौजूदा साल से ज्यादा कठिन रहने वाला है। “क्योंकि दुनिया में विकास धीमा हो रहा है … लोग ब्याज दरें (Interest Rates) बढ़ाते जा रहे हैं … इससे विकास में कमी आई है। भारत भी चपेट में आने वाला है। भारतीय ब्याज दरें भी बढ़ी हैं लेकिन भारतीय निर्यात काफी धीमा रहा है। और भारत की महंगाई की समस्या (India’s Inflation), कमोडिटी महंगाई (Commodity Inflation) की समस्या ज्यादा है… सब्जियों की महंगाई (Vegetable Inflation)… और वह भी ग्रोथ के लिए नेगेटिव होने वाली है। इसलिए मुझे लगता है कि अगर हम अगले साल 5% करते हैं तो हम किस्मतवाले होंगे।”
राजन ने कहा- हमें विकास का सही आंकलन करना होगा
उनका कहना है कि, “विकास संख्या के साथ समस्या यह है कि आपको यह समझना होगा कि आप इससे क्या आंक रहे हैं। यदि पिछले साल एक भयानक तिमाही थी और आप उसके संबंध में माप कर रहे हैं, तो आप बहुत अच्छे दिख रहे हैं। आदर्श रूप से, आप जो करते हैं वह महामारी से परे है … और अगर हम 2019 की तुलना में 2022 को देखें, तो यह लगभग 2 प्रतिशत प्रति वर्ष है। यह हमारे लिए बहुत कम है।”
निम्न मध्यम वर्ग (Lower Middle Group) को कड़ी चोट लगी है
राजन का कहना है कि हालांकि महामारी बड़ी समस्या थी, भारत का विकास दर उससे पहले धीमा पड़ रहा था। “हम 9 प्रतिशत से 5 प्रतिशत पर चले गए थे। हमने वास्तव में ऐसा सुधार नहीं किया है जो विकास पैदा करेंगे।” वह कहते हैं कि महामारी से निम्न मध्यम वर्ग के लोगों की नौकरी चली गई, बढ़ती बेरोजगारी और ब्याज दरों में वृद्धि से उनको कड़ी चोट लगी है।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी जी ने बातचीत में उनसे पूछा कि कुछ पूंजीपतियों के हाथ में ही धन है तो उन्होंने कहा, “हम पूंजीवाद के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमें प्रतियोगिता या स्पर्धा से लड़ना पड़ता है। हमें एकाधिकार (Monopoly) के पनपने से रोकना होगा।”
बुधवार को, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के साथ बातचीत में उनके कई सवालों का जवाब दिए।