Arun Jaitley Health News: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का स्वास्थ्य कई दिनों से अच्छा नहीं है। बता दें कि उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जेटली की खराब हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया है।शुक्रवार (16 अगस्त) की रात को गृह मंत्री अमित शाह ने एम्स में जाकर उनका हाल जाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी AIIMS जाकर उन्हें देखा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात से ही उनकी हालत खराब हो रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी शुक्रवार को एम्स का दौरा किया और देर रात तक पूर्व वित्त मंत्री जेटली के साथ रहे। वहीं इससे पहले शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे थे।
बता दें कि 9 अगस्त से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं उनके परिवार के सदस्यों को एम्स के कार्डियोथोरेसिस और न्यूरोसाइंसेस सेंटर के वीआईपी कक्ष में रखा गया है। एम्स में भर्ती जेटली को देखने के लिए तमाम राजनितिक दलों के नेता एम्स पहुंच रहे हैं। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्रालय संभालने वाले जेटली स्वास्थ्य कारणों से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शामिल नहीं हुए।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक एम्स में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने के लिए एम्स पहुंचे हैं।
एम्स में भर्ती अरुण जेटली का हाल जानने के लिए शुक्रवार से ही नेताओं की आवाजाही जारी है। इसी संबंध में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे।
66 साल के जेटली की हालत गंभीर है और बहु विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज की देखरेख कर रही है। वह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं।
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्रालय संभालने वाले जेटली स्वास्थ्य कारणों से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शामिल नहीं हुए।
एम्स में भर्ती जेटली को देखने के लिए तमाम राजनितिक दलों के नेता एम्स पहुंच रहे हैं। बसपा प्रमुख मायावती जेटली से मिलने एम्स पहुंची। मायावती के अलावा कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी एम्स का दौरा किया।
अरुण वेंटिलेटर से हटाकर ईसीएमओ यानी एक्सट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन पर रखा गया है। बता दें कि ईसीएमओ पर मरीज को तभी रखा जाता हैं जब दिल, फेफड़े काम करना बंद कर देते हैं और वेंटीलेटर का भी फायदा नहीं होता। इससे मरीज के शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाया जाता है।
भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (66) की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है। आज सुबह केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे।
जेटली को सॉफ्ट टिशू सरकोमा है, जो एक प्रकार का कैंसर होता है। जेटली पहले से डायबिटीज के मरीज हैं। उनका किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है।
सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। बता दें भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का अहम हिस्सा रहे थे। उन्होंने वित्त एवं रक्षा दोनों मंत्रालयों का कार्यभार संभाला था।
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का स्वास्थ कई दिनों से खराब चल रहा है। ऐसे में उन्हें AIIMS के ICU में रखा गया है। बता दें कि उन्हें देखने के लिए अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे हुए हैं।