Former UK PM Rishi Sunak visits Mumbai: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों भारत दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने रविवार को दक्षिण मुंबई स्थित पारसी जिमखाना का दौरा किया। यहां पर उन्होंने युवा क्रिकेटरों के साथ टेनिस बॉल क्रिकेट का लुत्फ उठाया। साथ ही मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें उम्मीद से ज्यादा वक्त तक क्रीज पर टिके रहने से राहत मिली।

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मैच की झलकियां शेयर करते हुए लिखा, ‘टेनिस बॉल क्रिकेट के खेल के बिना मुंबई की कोई भी यात्रा पूरी नहीं होती।’ बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘पारसी जिमखाना क्लब के वार्षिक समारोह में आप सभी के साथ होना बहुत अच्छा लगा। क्या असाधारण उपलब्धि है। इतना इतिहास और आने वाले समय में बहुत सारी रोमांचक चीजें। मैं आज सुबह ज्यादा बार आउट नहीं हुआ।’

सुनक भारत की और यात्राएं करने के इच्छुक

सर जमशेदजी जीजीभॉय और जमशेदजी टाटा द्वारा 1885 में स्थापित पारसी जिमखाना ने भारतीय क्रिकेट इतिहास को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। यह 1887 में मरीन ड्राइव पर शिफ्ट किया गया था। मुंबई की गहरी जड़ें वाली क्रिकेट संस्कृति का प्रतीक बना हुआ है। सुनक ने कहा कि वह इस तरह की और यात्राएं करने के इच्छुक हैं।

यूके में सत्ता हस्तांतरण भारत से कितना अलग?

कौन हैं ऋषि सुनक?

बता दें कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम रहे हैं और वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं। पिछले साल जुलाई के महीने में ब्रिटिश चुनाव में लेबर पार्टी ने जीत हासिल की थी। हालांकि ऋषि सुनक अपनी सीट तो जीतने में कामयाब हुए, लेकिन वह सरकार बनाने में असफल रहे। सुनक का जन्म 1980 में साउथेम्प्टन में हुआ था, जहां उनके पिता एक जीपी थे और उनकी मां एक फार्मेसी चलाती थीं। उन्होंने बोर्डिंग स्कूल विनचेस्टर कॉलेज में पढ़ाई की, फिर ऑक्सफ़ोर्ड में दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र और अमेरिका के स्टैनफोर्ड में भी पढ़ाई की। वे ब्रिटेन के पहले एशियाई प्रधानमंत्री थे। सुनक पहली बार 2015 में सांसद के रूप में चुने गए थे। लेकिन वे कंजर्वेटिव पार्टी के माध्यम से तेजी से आगे बढ़े और फरवरी 2020 में बोरिस जॉनसन के तहत उन्हें वित्त मंत्री बनाया गया। अपनी आखिरी स्पीच में ऋषि सुनक ने क्या-क्या बोला? पढ़ें पूरी खबर…