Subramanian Swamy Furious PM Modi Advice To Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘युद्ध का सही वक्त नहीं होने’ की सलाह देने पर भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी फिर पीएम मोदी पर भड़क गये हैं। उन्होंने इस सलाह पर पीएम मोदी का उपहास उड़ाया है और पूछा कि सही वक्त कौन सा है। कहा यूक्रेन ने तो लड़ाई शुरू नहीं की थी। ट्विटर पर अक्सर तमाम मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते रहने वाले स्वामी ने इस बार रूस को भारत की सलाह पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

ट्विटर पर उन्होंने कहा, “आप क्यों कह रहे हैं कि यह वक्त युद्ध के लिए नहीं है।” उन्होंने पूछा कि क्या कभी युद्ध के लिए अच्छा वक्त होता है? या जब यह सही वक्त हो तो आप युद्ध में जाने के बारे में सोच सकते हैं? कहा कि मोदी को पुतिन से कहना चाहिए था- “यूक्रेन में युद्ध क्यों? यूक्रेन ने रूस पर युद्ध की घोषणा नहीं की।”

उज़्बेकिस्तान के समरकंद में पिछले शुक्रवार 16 सितंबर को हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा था, “मैं जानता हूं कि आज का दौर युद्ध का दौर नहीं है और मैं फ़ोन पर आपसे इस पर बात कर चुका हूं।” पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि यह वक़्त युद्ध का नहीं है, बल्कि वर्तमान में दुनिया की बड़ी चिंताएं खाद्यान्न, उर्वरक और तेल की सुरक्षा को लेकर है।

इसके जवाब में राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से कहा था कि यूक्रेन युद्ध पर आपकी चिंताओं को वे समझते हैं। उन्होंने कहा, “यूक्रेन में संघर्ष पर आपकी स्थिति को मैं समझता हूँ और मैं आपकी चिंताओं से अवगत हूं। हम चाहते हैं कि यह सब जितना जल्दी हो सके ख़त्म हो।”

इससे पहले स्वामी ने रूस से खरीदे जाने वाले S400 मिसाइल सिस्टम को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा, “कमीशनखोरी देने के अलावा क्या S400 का कोई अन्य लाभ है?” S400 को रूस का सबसे एडवांस वर्जन माना जाता है। यह लॉन्ग रेंज सर्फेस-टू-एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। यह दुश्मन सेना के क्रूज, फाइटर जेट और यहां तक बैलिस्टिक मिसाइलों को पल भर में मार गिराने में सक्षम है। यह रूस के ही S300 का अपग्रेडेड वर्जन है। ये रूस में 2007 के बाद से ही सेवा में है। यह एक ही राउंड में 36 टारगेट को भेद सकता है।