गुजरात से भाजपा के पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि पिछले साल बिहार चुनावों के दौरान अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी ने समझौता किया था। पूर्व भाजपा विधायक यतीन ओझा ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे खत में यह दावा किया है। ओझा ने पिछले दिनों भाजपा छोड़ दी थी और अब वे आम आदमी पार्टी से जुड़ गए हैं।

वेबसाइट जनता का रिपोर्टर पर यह खत पब्लिश किए हैं। केजरीवाल को लिखे खत में ओझा ने आरोप लगाया कि समझौते के तहत तय किया गया कि ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्‍तेहादुल मुसलतीन बिहार के मुस्लिम बहुल इलाकों में उम्‍मीदवार खड़े करेगी।ओ

झा ने लिखा, ”यह फैसला भी किया गया कि ओवैसी भड़काऊ साम्‍प्रदायिक बयान देंगे। इन बयानों को अमित शाह तैयार करेंगे। इससे वोटों का ध्रुवीकरण हो जाएगा।”

BJP, AIMIM, asaduddin owaisi, amit shah, yatin oza, former BJP MLA oza, bihar elections

BJP, AIMIM, asaduddin owaisi, amit shah, yatin oza, former BJP MLA oza, bihar elections

उनके अनुसार असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ने अमित शाह से उनके घर पर गुप्‍त मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि ओझा ने हाल ही में केजरीवाल की गुजरात यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात भी की। बिहार चुनावों में भाजपा ने जीतनराम मांझी की हिंदुस्‍तान अवामी मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्‍ट्रीय लोकसमता पार्टी से गठबंधन किया था। जदयू, राजद और कांग्रेस ने मिलकर महागठबंधन के रूप में चुनाव लड़ा था।

BJP, AIMIM, asaduddin owaisi, amit shah, yatin oza, former BJP MLA oza, bihar elections

वहीं ओवैसी की पार्टी ने केवल सीमांचल में ही उम्‍मीदवार उतारे थे लेकिन उसके प्रत्‍याशी जीतना तो दूर टक्‍कर भी नहीं दे पाए थे।