पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीएम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार सुबह कलकत्ता में निधन हो गया है। वह 80 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके परिवार के हवाले से यह जानकारी दी गई है। बंगाल में वाम मोर्चे के 34 वर्षों के शासन के दौरान भट्टाचार्य सीपीएम के दूसरे और आखिरी मुख्यमंत्री थे जो वर्ष 2000 से 2011 तक लगातार 11 सालों तक पद पर रहे। भट्टाचार्य को 29 जुलाई 2023 को कई बीमारियों के कारण अलीपुर, कलकत्ता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह काफी वक़्त से निमोनिया का इलाज करा रहे थे और उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था।

2019 में जनता के बीच दिखे थे बुद्धदेव भट्टाचार्य

पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीएम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य को आखिरी बार 2019 में विदेश में देखा गया था। जब वह सीपीआई (एम) की एक रैली में गए थे, लेकिन धूल से एलर्जी के कारण शामिल नहीं हो सके और घर लौट आए थे।

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने AI का उपयोग करके भट्टाचार्य का एक वीडियो साझा किया था। जिसमें बीमार नेता ने मतदाताओं से चुनाव में वामपंथी और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को वोट देने का आग्रह किया था। उनके AI अवतार ने संदेशखाली से लेकर बेरोजगारी और पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के आरोपों जैसे मुद्दों पर बात की थी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर हमला बोला था। वह वीडियो में नोटबंदी, चुनावी बांड और महंगाई को लेकर भाजपा शासित केंद्र पर भी निशाना साधते देखे गए थे।

सीपीआई (एम) नेता और इसके मुखपत्र गणशक्ति के संपादक, समिक लाहिरी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “अगर बुद्धदेव भट्टाचार्य जनता के सामने आने के लिए फिट होते, तो निश्चित रूप से इस लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से उनकी यही अपील होती।”

वर्ष 2000 में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था। तब देश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे ज्योति बसु ने स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ दिया था। मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने 2001 और 2006 में विधानसभा चुनावों में वाम मोर्चे को लगातार जीत दिलाई।

ममता बनर्जी ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, “पूर्व मुख्यमंत्री श्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। मैं उन्हें पिछले कई दशकों से जानती हूं और पिछले कुछ वर्षों में जब वे बीमार थे और घर तक ही सीमित थे, तो मैंने उनसे कई बार मुलाकात की।”