SK Bagga Passes Away: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक एसके बग्गा का निधन हो गया है। बग्गा दो बार कृष्णा नगर सीट से चुनाव जीते थे। आम आदमी पार्टी के X हैंडल पर एसके बग्गा के निधन पर दुख व्यक्त किया गया है। पार्टी ने कहा है कि बग्गा का जनता के प्रति समर्पण हम सभी को सदैव प्रेरणा देगा। 

किरण बेदी को हराया था चुनाव

बग्गा पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे। बग्गा ने 2015 के विधानसभा चुनाव में कृष्णा नगर विधानसभा सीट से देश की पहली महिला आईपीएस अफसर किरण बेदी को हराया था।

2015 के विधानसभा चुनाव में किरण बेदी बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार थीं। किरण बेदी और बग्गा के बीच बेहद नजदीकी मुकाबला रहा था। तब बग्गा ने किरण बेदी को 2277 वोटों से हराया था। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी बग्गा ने कृष्णा नगर सीट से ही चुनाव जीता था। तब उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार अनिल गोयल को लगभग 4000 वोटों के अंतर से हराया था।

दिल्ली की महिलाओं के लिए गुड न्यूज, 2,500 मिलने वाली योजना के लिए इस तारीख से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

2025 के विधानसभा चुनाव में एसके बग्गा का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया था। इस बार यहां से बीजेपी के उम्मीदवार डॉक्टर अनिल गोयल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विकास बग्गा को 19,498 वोटों से शिकस्त दी है।

बताना होगा कि 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली की विधानसभा में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीट मिलीं। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल सका। बीजेपी ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में हार के बाद AAP के ऑफिस में लटका ताला, तीन महीने से नहीं दिया किराया; जानें पार्टी ने क्या कहा