आप सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को किसी धार्मिक गुरु ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। ध्यान रहे कि हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने सरकार से इस्तीफा दे दिया था।

पूर्व मंत्री ने बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के साथ राष्ट्रपति और गृह मंत्री को भी पत्र लिखा है। उनका दावा है कि अयोध्या के तीन हिंदू साधु उनकी छवि धूमिल करने और धार्मिक तनाव भड़काने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने लिखा कि इनमें से एक बाबा ने धर्म के नाम पर लोगों को भड़काया है और किसी व्यक्ति को 50 लाख देकर उन्हें मारने की सुपारी दी है। उन्होंने केवल उन 22 प्रतिज्ञाओं को दोहराया था जो डॉ भीमराव अंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाने पर ली थीं। इसमें किसी की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ कुछ भी नहीं था।

दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। एक कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के साथ हिंदू-देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ लेने के बाद बवाल खड़ा हो गया था। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों व विपक्षी पार्टियों ने इसे मुद्दा बना लिया था।

उन्होंने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि उनके परिवार को धमकी मिल रही है। लेकिन वो अपने समाज के हक की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने 5 अक्टूबर को मिशन जय भीम एवं बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में शिरकत की थी। वहीं पर ये शपथ ली गई। बवाल बढ़ा तो उन्होंने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल और आप को निशाना बना रही है। यह उनके लिए कष्ट दायक है। मैं अपने पद से ही हट रहा हूं।