आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्व नेता शाजिया इल्‍मी भी दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राह पर चल पड़ी हैं। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्‍बल के बेटे और वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता अमित सिब्‍बल से माफी मांगी है। अमित सिब्‍बल ने शाजिया के खिलाफ आपराधिक मानहानि का दावा ठोका था। अब उन्‍होंने औपचारिक तौर पर माफी मांग कर मामले को खत्‍म करने की दिशा में कदम उठाया है। शाजिया ने अमित सिब्‍बल को भेजे अपने माफीनामे में कहा है कि सारे आरोप निराधार थे और वह उन बयानों के लिए खेद व्यक्त करती हैं। बता दें कि अमित द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए पेश न होने के कारण कोर्ट शाजिया इल्मी के खिलाफ जमानती वारंट तक जारी कर चुका है। अब उन्‍होंने इस मामले को रफा-दफा करने की पहल की है। शाजिया इल्‍मी ने अमित सिब्‍बल के खिलाफ जब बयान दिया था उस वक्‍त वह केजरीवाल की सहयोगी थीं। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गई थीं।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने भाजपा, कांग्रेस, अकाली दल समेत कई दलों के नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए थे। इनमें से कई नेताओं ने केजरीवाल और उनके सहयोगियों के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा कर मुआवजे के तौर पर भारी-भरकम राशि का दावा ठोका था। अरविंद केजरीवाल ने इन मुकदमों को खत्‍म कराने के लिए सबसे पहले अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से लिखित तौर पर माफी मांगी थी। केजरीवाल ने उन पर पंजाब में सक्रिय ड्रग तस्‍करों से साठगांठ का आरोप लगाया था। मजीठिया ने तुरंत ही उन्‍हें माफ करने की घोषणा कर दी थी। केजरीवाल ने भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी माफी मांगी थी। दिल्‍ली के सीएम ने गडकरी पर गंभीर आरोप लगाए थे। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने भाजपा के दूसरे शीर्ष नेता और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली से भी लिखित में माफी मांग ली थी। केजरीवाल ने जेटली पर डीडीसीए में घोटाला करने का आरोप लगाया था। केजरीवाल के अलावा आप के राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह और आशुतोष ने भी माफी मांगी थी। कुमार विश्‍वास ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल द्वारा लगातार माफी मांगने के सवाल पर दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री और आप के वरिष्‍ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा था कि वह यहां (सत्‍ता में) लोगों की सेवा करने आए हैं, मुकदमों में बेवजह का समय बर्बाद करने के लिए नहीं।