पूर्व आप नेता और पत्रकार आशुतोष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट किया। आशुतोष ने अपने ट्वीट में लिखा कि अमित शाह जल्दी स्वस्थ्य हो घर लौटे। आशुतोष के इस ट्वीट पर लोग नुक्ताचीनी करने लग गए।

कई यूजर उन्हें हिंदी सही लिखने की सलाह भी देने लगे। दरअसल आशुतोष ने स्वस्थ और लौटें को अशुद्ध लिखा था। यूजर @MeerutWale_ इनको लौटे और लौटें में अंतर नही पता है।  एक अन्य यूजर @AliFarhat8126 ने लिखा कि दोनों तरह से स्वस्थ होकर। शारीरिक स्वास्थ्य तथा मन से सांप्रदायिक सोच भी त्याग कर। क्योंकि देश के कमजोरों को ताकत के बल पर प्रताड़ित करके भले ही देश में बलवान हो जाओ, लेकिन बाहरी दुश्मनों के आगे डरकर रहना पड़ता है। क्योंकि खतरा चीन से है,देश के मुस्लिमों से नहीं।

वहीं, एक अन्य यूजर @Syedzabir007 ने लिखा कि परोक्ष रूप से एम्स का जिक्र करते हुए जब भी कोई नेता बीमार होता है, काम नेहरू जी ही आते है। एक अन्य यूजर @iamkrishnadeep ने लिखा कि आपकी दुआ पूरी नहीं हो रही है इबादत मन से करें।

मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद शाह को यहां भर्ती कराया गया।  एम्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार शाह ठीक हैं और अस्पताल से अपना कामकाज कर रहे हैं।

बयान में कहा गया, ‘गृह मंत्री अमित शाह को पिछले तीन चार दिन से थकान और शरीर में दर्द की शिकायत थी। उनकी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। उन्हें कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए एम्स में भर्ती किया गया है। वह ठीक हैं और अस्पताल से अपना कामकाज कर रहे हैं।’ इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण होने पर मेदांता अस्पताल में शाह का उपचार हुआ था।