विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार (10 जुलाई) को गुजरात के गांधीनगर से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। चुनाव आयोग ने गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, चुनाव 24 जुलाई हो होना है।
आयोग ने कहा कि गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल के 10 सदस्यों का कार्यकाल जुलाई और अगस्त में पूरा हो रहा है। राज्यसभा में सदस्यों के रिटायरमेंट के कारण जो सीटें खाली होनी हैं उनमें पश्चिम बंगाल से डेरेक ओ ब्रायन और गुजरात से एस जयशंकर शामिल हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि राज्यसभा की खाली सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई है। वोटों की गिनती 24 जुलाई को होगी। गोवा की भी एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होगा, विनय डी. तेंदुलकर 28 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।
गुजरात की तीन सीटों पर हो होगा चुनाव
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों पर दिनेशचंद्र जेमलभाई अनावादिया, लोखंडवाला जुगलसिंह माथुरजी, सुब्रमण्यम जयशंकर कृष्णास्वामी 18 अगस्त को अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर 2019 में गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने गए थे और उच्च सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली थी। केंद्रीय मंत्री को 104 वोट मिले थे जबकि उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी गौरव पंड्या को 70 वोट मिले थे।
2019 के आम चुनावों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद गुजरात से दो सीटें खाली हो गईं।182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी के पास 156 सीट हैं।
S Jaishankar In NIIT Delhi: छात्र के सवाल के जवाब में बोले विदेश मंत्री,कहा-सबको जवानी अच्छी लगती है | VIDEO
पश्चिम बंगाल की छह राज्यसभा सीटों पर भी मतदान होगा क्योंकि डेरेक ओ’ब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, सुखेंदु शेखर रे 18 अगस्त को अपना कार्यकाल पूरा करने वाले हैं।