मोदी सरकार को अब विदेशों में इमेज की चिंता सता रही है। उसे ऐसा लग रहा है कि विदेशी मीडिया उसकी नीतियों और विकास कार्यों के बारे में ठीक से नहीं लिख रहा है। ऐसे में पीएमओ ने विदेशी मीडिया के साथ बेहतर तालमेल बिठाने के निर्देश दिए हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सभी मंत्रालयों और विभागों से खासतौर पर ‘द इकोनॉमिस्ट और ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ के साथ बेहद संवाद बनाए रखने को कहा है, जिससे पूरी दुनिया के सामने भारत की विकास यात्रा को रखा जा सके।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश के प्रमुख कारोबारियों ने मोदी सरकार से कहा है कि भारत की कहानी पूरी दुनिया को पता चलनी चाहिए, ताकि उन्हें यह मालूम हो सके कि हमारे देश में आखिर क्या चल रहा है। इससे निवेश के मौके बढ़ेंगे। इसके बाद विदेश मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (DIPP) ने फॉरेन मीडिया के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है।
पीएमओ ने दिए कई सुझाव
पीएमओ ने सभी मंत्रालयों और विभागों को इन्वेस्टमेंट और ग्रोथ बढ़ाने को कहा है। DIPP को मुंबई-पुणे-नासिक क्षेत्र में 100 नए डिस्ट्रिक्ट्स बनाने के लिए कहा गया है। साथ ही, ज्यादा से ज्यादा सेक्टर में ग्लोबल स्टेंडर्ड के मुताबिक काम हो। पीएमओ ने लैंड रिसॉर्ट डिपार्टमेंट से भी काम में तेजी लाने के लिए कहा है। खास प्रोजेक्ट में लैंड रिकॉर्ड का कम्प्यूटराइजेशन और मैप्स बनाने के लिए सैटेलाइट से सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे, रोड ट्रांसपोर्ट और शिपिंग मिनिस्ट्री को इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने के लिए काम ने तेजी लाने के कहा है। साथ ही, इंडस्ट्रीज के लिए ट्रांसपोर्टेशन की लागत में कमी करने की बात भी कही है।
Read Also:
मोदी फिर TIME ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ की दौड़ में, जानिए 2014 में क्यों नहीं मिला था उन्हें यह खिताब?
मूडीज की मोदी को चेतावनी: पार्टी नेताओं की जुबान पर लगाम लगाएं, वरना साख गंवाने को तैयार रहें