प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ब्लूचिस्तान को लेकर किए कमेंट का समर्थन करने वाले ब्लूच नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ब्लूच नेताओं पर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगा है। डॉन के मुताबिक ब्लूच नेताओं ब्रहमदग बुगती, हरबियार मारी और बनुक ब्लोच पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी का समर्थन करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। 5 लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की। पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 102, 121, 123 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों नेता पाकिस्तान से बाहर रहते हैं।

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से पाकिस्‍तान द्वारा आतंक को पोषित करने की बात करते हुए कहा था, ”जहां आतंकवादी हमला होने पर जश्‍न मनाया जाता हो, वहां की सरकार कैसी होगी, पता नहीं मैं और जिक्र नहीं करना चाहता। पिछले कुछ दिनों में गिलगित, बलूचिस्‍तान, पीओके के लोगों ने जिस प्रकार मुझे धन्‍यवाद दिया है। जिन लोगों से मेरी कभी मुलाकात नहीं हुई है, ऐसे लोग हिंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री का आदर करते हैं तो हम मेरे सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्‍मान है।” उन्होंने ब्लूचिस्तान में मानवाधिकार का उल्लंघन करने को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा था। जिस पर पाकिस्तान की ओर से रेड लाइन क्रॉस करने की बात की थी। जिसका की भारत ने खंडन किया था।

हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराए जाने के बाद से कश्मीर की घाटी में हिंसक घटनाएं जारी है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए झड़प में 60 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। कश्मीर में लगातार 44 दिन से हिंसा जारी है।