राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को अपने विज्ञापन में जातिवादी कैरेक्टर दिखाने पर नोटिस भेजा है। विरोध के बाद कंपनी ने विज्ञापन के वीडियो को हटा दिया। यह विज्ञापन विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को जारी किया गया था। विज्ञापन में कचरे को रिसाइकिल कर जलवायु परिवर्तन को कम करने के प्रयास के रूप में “कचरा खेल बदल सकता है” बताकर दिखाया गया था।

कंपनी ने विज्ञापन में 2001 में आई प्रसिद्ध फिल्म लगान में कचरे के चरित्र को निभाने वाले अभिनेता आदित्य लखिया (Aditya Lakhia) को दिखाया है। विज्ञापन में कचरे को कूड़े से जोड़ा गया था।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की कंपनी की खिंचाई

मामले में जब सोशल मीडिया पर लोगों ने कंपनी की खिंचाई की और उसके खिलाफ आवाज उठाई तो कंपनी ने यह कहते हुए विज्ञापन हटा लिया कि इससे ‘अनजाने’ में कुछ समुदायों को ठेस पहुंची है। हालांकि आयोग कंपनी की इस सफाई से संतुष्ट नहीं हुआ। उसने जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल को भी नोटिस भेज दिया। आयोग ने अपने नोटिस में यह भी साफ किया है कि तय समय सीमा में उचित जवाब नहीं मिलने पर उनको व्यक्तिगत रूप से आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा जाएगा।

विज्ञापन दो मिनट का है। इसमें अभिनेता आदित्य लखिया को दीपक, कागज, पेपरवेट, वाटरिंग कैन और विभिन्न प्रकार के जैकेट के रूप में दिखाया गया है। इसके साथ ही यह बताया गया है कि हर चीज को बनाने के लिए रिसाइकिल ‘कचरे’ का कितना उपयोग किया गया है।

जोमैटो ने इससे पहले भी अपने विज्ञापन में कई विवादास्पद मुद्दों को उठाकर समस्या मोल ली थी। पिछले साल आए एक विज्ञापन में अभिनेता ह्रितिक रोशन को उज्जैन में भोजन की थाली के लिए गिड़गिड़ाते हुए दिखाया गया था। उन्होंने इसमें ‘महाकाल’ को भी जोड़ लिया था, बाद में इसे भी हटा लिया गया था। इस मामले में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने विरोध करते हुए कहा था कि यह हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है।