G-20 Summit: राजधानी दिल्ली में 8-10 सितंबर के बीच जी-20 की बैठक होनी है। जी-20 सम्मेलन को लेकर नई दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है। नई दिल्ली से उड़ान भरने वाली कुछ फ्लाइट को रद्द भी किया गया है। जी-20 के दौरान यात्रियों को यातायात परिवर्तन और कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है।

इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष 8 सितंबर से दिल्ली आना शुरू कर देंगे। हालांकि जी-20 की बैठक में आने वाले सभी वीआईपी को पालम एयरपोर्ट से निकला जाएगा। वहीं उनके साथ आने वाले अन्य स्टाफ को आईजीआई एयरपोर्ट के लाउंज से निकाला जाएगा। आम यात्रियों को किसी भी देरी से बचने के लिए हवाई अड्डे के लिए निर्धारित समय से पहले रवाना होना पड़ेगा।

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में जी-20 कार्यक्रम होने के कारण वीआईपी मेहमानों के आगमन से पहले हवाई यातायात प्रतिबंध कर दिया जाएगा। इससे अन्य फ्लाइट प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह जी-20 सम्मेलन की अवधि के दौरान उड़ान संबंधी किसी भी जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन के संपर्क में रहें।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने जानकारी दी थी कि लगभग 80 आने वाली और 80 जाने वाली विमानों को रद्द करने के लिए कई एयरलाइनों ने उनसे संपर्क किया है। डीआईएएल ने पिछले बयान में कहा था कि फिर भी हम यात्रियों को होने वाली किसी भी संभावित समस्या को कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ मिलकर सहयोग करने के लिए समर्पित हैं।