बिहार के बांका ज़िले के राजावर ग़ांव में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई है। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। रजौन के अंचलाधिकारी मो. मोइनुद्दीन के मुताबिक यह घटना अशोक पासवान के घर खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुई है। इस घटना में पांच बच्चों के अलावे एक और व्यक्ति जख्मी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रजौन थाना के इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। बताते हैं कि राजावर गांव निवासी अशोक पासवान एवं उनके छोटे भाई प्रकाश पासवान के घर में गैस सिलेंडर पहले से लीक कर रहा था, जैसे ही अशोक की पत्नी सरिता ने खाना बनाने के लिए माचिस जलाई अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आंगन में पास में ही पांचों बच्चे खेल रहे थे। वे आग की चपेट में आ गए। देखते-देखते पांचों बच्चों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों में अशोक पासवान के 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार, अंशु कुमारी (8), सीमा कुमारी (7) , शिवानी कुमारी (6) (चारो बेटियां) और छोटे भाई प्रकाश पासवान की बेटी सोनी कुमारी (3) की जिंदा जलने से मौत हो गई। सिलेंडर की आग इतनी तेज थी कि घर में मौजूद लोग कुछ समझते तब तक नौनिहालों के प्राणपखेरू उड़ गए। अपने बच्चों की लाशों को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।
सिलेंडर फटने की आवाज सुन पड़ोस के लोग घटना स्थल पर मदद के लिए पहुंचे। आग की लपटों को देख पानी-बालू डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। मगर एक साथ पांच बच्चों की मौत से सभी मर्माहत हो गए। घटना की जानकारी पर डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव सहित जिले के कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। अंचलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।