हरियाणा विधानसभा में तीन कांग्रेस विधायकों को राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के अभिभाषण की कॉपियां फाड़ देने पर छह महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इन विधायकों में कुलदीप शर्मा, जय वीर सिंह और जगबीर मलिक शामिल हैं। इन्हें छह महीने के लिए सदन की कार्यवाही और एक साल के लिए सदन की किसी भी कमेटी में शामिल होने से सस्पेंड किया है। हरियाणा विधानसभा के इतिहास में ऐसा एक्शन पहली बार लिया गया है।

इन विधायकों को बजट सेशन शुरू होने पर राज्यपाल सोलंकी के अभिभाषण में खलल डालने पर भाषण पर चर्चा तक के लिए सस्पेंड किया गया था। फिर कांग्रेस विधायक प्रदर्शन करते हुए सदन के वेल तक पहुंचें और राज्यपाल के भाषण की कॉपियां फाड़ दीं। उसके बाद मंगलवार को उन्हें छह महीनों के लिए सदन की कार्यवाही में शामिल होने से सस्पेंड कर दिया।

जब सदन ने तीनों विधायकों के सस्पेंड करने का प्रस्ताव वापस लेने से मना कर दिया तो इंडियन नेशनल लोक दल के विधायक भी सदन से वॉकआउट कर गए। कुछ कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया। सदन में काग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के विधायकों ने एक दूसरे पर नारेबाजी भी की।