देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से मौत का पहला मामला बुधवार को सामने आया है। राजस्थान के उदयपुर के एक व्यक्ति की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी। उसमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल का कहना है कि इस केस की विस्तृत जांच कराई जा रही है। उनका कहना है कि ओमीक्रोन वेरिएंट से ये मौत का पहला मामला है। इसी वजह से खासी सतर्कता बरती जा रही है। केस की जांच हो रही है।
उदयपुर के सीएमओ डॉ. दिनेश खराडी ने बताया कि 73 साल के व्यक्ति के नमूने के जीनोम अनुक्रमण में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी। 31 दिसंबर को उदयपुर के अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। हालांकि उनका ये भी कहना है कि दो बार जांच में संक्रमण की नेगेटिव रिपोर्ट आई थी। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति की मौत कोविड के बाद निमोनिया से हुई। वह पहले से भी मुधमेह, उच्च रक्तचाप और हाइपोथायराइडिज्म से पीड़ित थे।
73 साल के बुजुर्ग व्यक्ति 15 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए थे। उनमें बुखार, खांसी और राइनिइटिस जैसे लक्षण थे। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके जांच के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए। 25 दिसंबर को मिली रिपोर्ट में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई। बाद में 21 दिसंबर और 25 दिसंबर को जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 534 लोगों की मौत भी हुई है। उधर,ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ओमीक्रोन देश के 24 राज्यों में पहुंच चुका है। अब तक 2,135 केस दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि, 828 लोग इस बीमारी को मात देकर घर भी जा चुके हैं। कोरोना का ये वेरिएंट बहुत तेजी से मार कर रहा है। कई देशों की सरकारों को भी इसने हैरत में डाल दिया है।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के केस सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं। राज्य में अबतक 653 मामले सामने आए हैं। इनमें से 259 लोग ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है। यहां 464 ओमीक्रोन के मरीज हैं और इसमें से 57 ठीक हो चुके हैं। केरल 185 केस के साथ तीसरे नंबर पर है।