भारत और चीन की सीमा पर छिड़े तनाव के बीच चीनी रक्षामंत्री अगले हफ्ते भारत आ रहे हैं। साल 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद यह पहली बार होगा जब चीनी रक्षामंत्री भारत का दौरा करेंगे। चीनी रक्षामंत्री पहली बार भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से आमने-सामने बात करेंगे।

गलवान झड़प के बाद पहली बार भारत आएंगे चीनी रक्षामंत्री

चीन के रक्षामंत्री ली शांगफू और रूस के रक्षामंत्री सर्गेई शोइगु भारत में अगले हफ्ते होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे। भारत की अध्यक्षता में 27 और 28 अप्रैल 2023 को एससीओ रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी तक पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बैठक में हिस्सा लेने की पुष्टि नहीं हुई है। ख्वाजा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।

भारत-चीन के बीच LAC पर तनाव

गलवान घाटी में 2020 की झड़प के बाद यह पहली बार है जब चीनी रक्षामंत्री ली दिल्ली का दौरा करेंगे। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर कुछ फ्रिक्शन पॉइंट्स पर पीछे हटने के बावजूद दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव जारी है। साथ ही गतिरोध के पुराने मुद्दों पर भी कोई समाधान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के यांग्त्से में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, भारत की अध्यक्षता में एससीओ की यह बैठक अगले सप्ताह आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 27 और 28 अप्रैल को होने वाली एससीओ रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक में पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ की व्यक्तिगत रूप से भागीदारी पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। एससीओ के सदस्य देश भारत, रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान और पाकिस्तान हैं। इस बैठक में आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा और अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति से संबंधित मुद्दे प्रमुख होने की उम्मीद है।

विदेश मंत्रियों की बैठक में आएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी

आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि पाकिस्तान को छोड़कर चीन, रूस समेत अन्य एससीओ सदस्यों ने बैठक में उनके रक्षा मंत्रियों के शामिल होने की पुष्टि कर दी है। हालांकि एससीओ सदस्यों ने अब तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक के बाद 5 मई को गोवा में विदेश मंत्रियों की बैठक होगी, जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भाग लेने की पुष्टि की है। पिछले साल रूस-यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से यह रूसी रक्षामंत्री शोइगू की भी यह पहली भारत यात्रा होगी।