Firozabad mess Food case: फिरोजाबाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मनोज कुमार द्वारा मेस में मिलने वाले खाने की शिकायत करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर मनोज कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो थाली लिए रोते हुए खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं अब मनोज कुमार का दावा है कि वीडियो वायरल होने के बाद मुझे धमकी दी जा रही है।

एक यूट्यूब न्यूज चैनल से बात करते हुए मनोज कुमार ने बताया, “मेस का खाना खराब मिलता है, दाल में पानी और सब्जी बेकार मिलती है। इस तरह का खाना हमेशा दिया जाता है।” मनोज कुमार ने बताया कि मैंने खाने की सुधार की बात की लेकिन मेरे साथ अभद्रता की गई। जिसके बाद में अपने खाने का वीडियो बनाया ट्विटर पर शेयर किया।

सिपाही ने कहा कि मैंने अपनी बात फिरोजाबाद एसपी तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन मेरी उनसे बात नहीं हो सकी। कप्तान साहब को मैंने करीब 50 से अधिक फोन किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मैंने एसएसपी आशीष तिवारी के सामने भी अपनी बात रखी लेकिन उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया।

मनोज कुमार ने कहा कि अगर हमें खाना खराब मिलेगा तो हम ड्यूटी के दौरान बीमार हो सकते हैं। जिसके बाद हम पर दंडात्मक कार्रवाई की जाती है। मेरी शिकायत के चलते मुझसे मेरा फोन ले लिया गया और दंडात्मक कार्रवाई की धमकी भी दी गई। मेरी सुनने वाला कोई नहीं है।

सिपाही ने बताया कि जब अधिकारी मेस का खाना चेक करने के लिए पहुंचते हैं तो उस दिन तो खाना ठीक दिया जाता है लेकिन बाद में निम्न स्तर का खाना मिलता है। मनोज कुमार ने यह भी कहा कि मुझे छुट्टी नहीं चाहिए थी लेकिन उसके बाद भी मुझे जबरन सात दिनों के लिए छुट्टी पर भेजा गया और कहा गया कि त्योहार है, घर चले जाओ।

बता दें कि एसएसपी आशीष तिवारी के मुताबिक सिपाही मनोज कुमार अक्सर ड्यूटी में अनुपस्थित रहने के अलावा अनुशासनहीनता लगातार बरत रहा था। एसएसपी ने मार्च 2020 से रात्रि गणना में गैर हाजिर व डीजे आवास से गैर हाजिर, बिना कारण बताए छुट्टी पर चले जाने के ढाई साल का पूरा विवरण सार्वजनिक किया है।